फतेहाबाद: टोहाना सीआईए पुलिस ने एक निजी होटल में 6 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियो के पास से 1,01,770 रुपए की नकदी बरामद की है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि सीआईए पुलिस जब पेट्रोलिंग पर थी तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हिसार रोड पर स्थित एक होटल में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्कर को किया काबू, 7 ग्राम स्मैक भी बरामद
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की तो वहां 6 लोग जुआ खेलते हुए मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 1,01,770 रुपए की नकदी बरामद हुई है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में चार युवक टोहाना के रहने वाले है कमेटी डालने की आड़ में ये जुआ खेलने का काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है.