ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक! पुलिस ने शुरू किया नया अभियान

शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने टोहाना में गाड़ियों की चेकिंग की और करीब 40 वाहनों के चालान भी काटे.

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 10:03 AM IST

चेकिंग करते पुलिस अधिकारी

फतेहाबादः शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने टोहाना में गाड़ियों की चेकिंग की और करीब 40 वाहनों के चालान भी काटे.

शहर में शुरु हुआ चेकिंग अभियान

वहीं लाइसेंस नहीं होने के चलते मौके पर ही चलाना की प्रक्रिया को निपटाया गया. इसके बारे में शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगतार हो रही चोरियों और लूटपाट जैसे अपराधों के मद्देनजर ये चेकिंग की जा रही है.

फतेहाबादः शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने टोहाना में गाड़ियों की चेकिंग की और करीब 40 वाहनों के चालान भी काटे.

शहर में शुरु हुआ चेकिंग अभियान

वहीं लाइसेंस नहीं होने के चलते मौके पर ही चलाना की प्रक्रिया को निपटाया गया. इसके बारे में शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगतार हो रही चोरियों और लूटपाट जैसे अपराधों के मद्देनजर ये चेकिंग की जा रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 22 Mar, 2019, 15:45
Subject: Fwd: टोहाना - चालिस के लगभग वाहनों के कट चुके चालान, अभियान अभी जारी, मौके पर प्रैशर होर्न हटवाए गए शहर में चोरियों, जाम व कानुनी व्यवस्था पर काबू पाने के लिए चलाया गया अभियान।। नंबर प्लेट के भी कटे चालान
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Naval Singh <babanaval@gmail.com>
Date: Fri 22 Mar, 2019, 15:44
Subject: Fwd: टोहाना - चालिस के लगभग वाहनों के कट चुके चालान, अभियान अभी जारी, मौके पर प्रैशर होर्न हटवाए गए शहर में चोरियों, जाम व कानुनी व्यवस्था पर काबू पाने के लिए चलाया गया अभियान।। नंबर प्लेट के भी कटे चालान
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>





टोहाना -  चालिस के लगभग वाहनों के कट चुके चालान, अभियान अभी जारी, मौके पर प्रैशर होर्न हटवाए गए शहर में चोरियों, जाम व कानुनी व्यवस्था पर काबू पाने के लिए चलाया गया अभियान।। नंबर प्लेट के भी कटे चालान
एंकर वाईस - लगातार के जाम व अवैध वाहनों पर अंकुश लगाते हुए टोहाना पुलिस की तरफ से वाहन जांच का अभियान चलाया गया जिसमें मौके पर वहानों से प्रैशर होर्न उतरवाए गए । जो नंबर प्लेट नियम के अनुसार नहीं थी उसके बारे में जागरूक किया। मौके पर ही चलाना की प्रक्रिया को निपटाया गया। इसके बारे में शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर चलान किए जा रहे है। लगतार हो रही चोरियों के मध्यमन्जर भी इसक किया जा रहा है पटाखें बजाने वाले बुलट के भी चालान किए जा रहे है।
बाईट - सुखदेव ङ्क्षसह शहर थाना प्रभारी टोहाना ।




--
With Regards-
Naval Singh 
09729699115
Tohana Distt. Fatehabad (Haryana )
Jai Hind- Jai Bharat 




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.