फतेहाबाद: टोहाना के गांव लल्लूवाल में एक शख्स पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी के बेटे ने थाने में अपने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाया
पुलिस ने बताया कि गांव लल्लूवाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची सदर पुलिस की टीम ने मृतका के बेटे के बयान पर उसके पिता के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दिए बयान में लल्लूवाल गांव निवासी रणधीर ने बताया कि 4 सितंबर को रात करीब 10 बजे उसके पिता मलखान ने उसकी मां ओमवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उसने बताया कि इलाज के दौरान उसकी माता की मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.