फतेहाबाद: शनिवार को प्रदेशभर में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) क्लर्क भर्ती परीक्षा करवाई गई. क्लर्क भर्ती के लिए लाखों छात्र लिखित परीक्षा देने पहुंचे. वहीं फतेहाबाद में भी क्लर्क भर्ती की परीक्षा हुई और 5935 छात्रों ने लिखित परीक्षा दी. इस दौरान एक अजीबो-गरीब नजारा भी देखने को मिला.
भेड़-बकरियों की तरह आए परीक्षार्थी
परीक्षा देने पहुंचे पांच हजार से ज्यादा युवा बसों में भेड़-बकरियों की तरह ठूस-ठूस कर भरे नजर आए. परीक्षा देने के लिए पहुंचे युवा बसों की छत, बस की खिड़कियों पर लटके नजर आए. कोई परीक्षार्थी बस में अपनी सीट को पक्की करने के लिए खिड़की से बस में चढ़ रहा था तो कोई परीक्षार्थी खिड़की से उतर रहा था.
क्या यही है आधुनिक भारत?
सरकारें बात तो आधुनिक और नए भारत की करती हैं, लेकिन सच आज भी यही है कि हमारे यहां शिक्षा प्रणाली और शिक्षा प्रबंधन के हालात खस्ता हैं. सरकारी नौकरी की इच्छा में परीक्षा देने पहुंचे हजारों युवा बसों में धक्के खा रहे हैं. बसों पर लटक कर जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन सरकारों को इस बात की कोई परवाह नहीं.
परीक्षा देने पहुंचे युवाओं के साथ-साथ उनके माता-पिता भी खासा परेशान दिखे. लोगों का कहना था कि रोडवेज को परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल बसें चलानी चाहिए थी, लेकिन रोडवेज की तरफ से कोई भी स्पेशल बस नहीं चलाई गई और यही कारण था कि हजारों की संख्या में पहुंचे युवा जानवरों की तरह एग्जामिनेशन सेंटर तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क परीक्षा को लेकर कसी कमर, 21 से 23 सितंबर तक होगी परीक्षा