फतेहाबाद: हरियाणा में नशा तस्करों (Drug Smugglers In Haryana) पर पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. फतेहाबाद में नशा तस्करी (drug smuggling in fatehabad) में संलिप्त लोगों द्वारा अवैध तरीके से जुटाई गई संपत्ति और प्रॉपर्टी को तोड़ा जा रहा है. शनिवार सुबह शहर की जाखल मंडी में नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में दो नशा तस्कर भाईयों के घर को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. यह घर नशा तस्करों की मां के नाम पर था. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह कार्रवाई नगरपालिका प्रशासन द्वारा धारा 181 के तहत की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक जाखल की बाजीगर बस्ती में रहने वाले दो भाइयों रणजीत व जसवीर पर एनडीपीएस के 14 केस दर्ज हैं. दोनों ने नशा तस्करी करते हुए काफी चल व अचल संपत्ति अर्जित की हुई है. जाखल नगरपालिका सचिव रणधीर पूनिया ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले नोटिस जारी करके परिवार को अवगत करवा दिया गया था. उनसे मकान को खाली करने के लिए भी कहा गया था. शनिवार को भी मौखिक तौर पर बताया गया. इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ संदीप भारद्वाज के नेतृत्व में घर को बुलडोजर की सहायता से ढहा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह मकान माया देवी के नाम है जिसके दो लड़के जसबीर व रणजीत पुत्र बलविन्द्र नशा तस्करी में लिप्त (Drug Smugglers In Fatehabad ) है. इन लोगों ने बाजीगर बस्ती में नगर पालिका की 350 गज जमीन पर बिना नक्शा पास करवाए कोठी बना रखी थी. नगर परिषद ने उनसे मकान खाली करने को कहा. इस चेतावनी के बाद माया देवी के बेटे स्वयं ही मकान खाली कर अंडर ग्राऊंड हो गए. आज जब डीएसपी शाकिर हुसैन व डयूटी मजिस्ट्रेट संदीप भारद्वाज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल अवैध मकान पर पहुंचा तो मकान का गेट बंद था. पुलिस कर्मी ने गेट पर चढ़कर देखा कि अंदर कोई नही है तो पुलिस के साथ आई जेसीबी मशीनों ने शानदार कोठी को पीले पंजे से नेस्तनाबूत कर दिया.