फतेहाबाद: भूना इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों पर बुरा असर पड़ा. गांव नाढोड़ी में बरसात के दौरान आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई. फतेहाबाद शहर के नजदीक हल्की बारिश जबकि जिला के टोहाना जाखल और भुना में हुई तेज बारिश ओलावृष्टि से किसान मायूस हो गए हैं.
आसमानी बिजली से भैंस की मौत
गांव नाढोड़ी निवासी ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह बरसात शुरू हुई और बादल की गरज के साथ अचानक तेज गति से आसमानी बिजली तेज कड़कडाहट के साथ भैंस के ऊपर गिरी जिसके बाद मौके पर भैंस मौत हो गई.
ओलावृष्टि के कारण कई जगहों पर फसलों में भारी नुकसान हुआ है. भूना इलाके और आसपास के इलाके में जबरदस्त ओलावृष्टि के चलते फसलें खराब होने की जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि आज सुबह पहले तेज बरसात शुरू हुई और फिर बरसात के साथ ओले गिरे. भूना और टोहाना इलाके के कई गांव ओलावृष्टि की चपेट में रहे. ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल में नुकसान हुआ है सरसों की फसल ओलावृष्टि के कारण अधिक प्रभावित हुई है. फिलहाल जिले में अलग-अलग जगहों पर रुक-रुक कर बारिश जारी है.
1302_Rakesh gupta imp meeting
1 मार्च, 2019 को हरियाणा देश का पहला राज्य बन जाएगा जो ऑटो अपील सुविधा की शुरुआत करेगा
यह सुविधा देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन जाएगा।
इससे आमजन को किसी भी सरकारी सेवा के लिए बार-बार आवेदन या अपील नहीं करनी पड़ेगी ।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर नोडल अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक
अधिकारियों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑटो अपील सुविधा के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में विभागों के पिछले 3 महीने और 6 महीनों के स्कोर का आंकलन किया गया।
एंकर -
हरियाणा सरकार 1 मार्च, 2019 को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाओं की समयसीमा समाप्त होने या सेवा के अधिकार का उल्लंघन होने के बाद स्वचालित अपील (ऑटो अपील) की शुरुआत करने जा रही है, इससे आमजन को किसी भी सरकारी सेवा के लिए बार-बार आवेदन या अपील नहीं करनी पड़ेगी। इस अनूठी शुरूआत से आमजन को यह सुविधा देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन जाएगा।
यह जानकारी आज यहां मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर नोडल अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक में दी गई।
बैठक में डॉ. राकेश गुता ने संबंधित अधिकारियों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑटो अपील सुविधा के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत 25 दिसंबर, 2018 को यह घोषणा की थी कि हरियाणा सरकार जल्द ही प्रदेशवासियों को यह सुविधा देगी ताकि उन्हें किसी भी सुविधा के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि 1 मार्च, 2019 को हरियाणा देश का पहला राज्य बन जाएगा जो ऑटो अपील सुविधा की शुरुआत करेगा। यह एक मील का पत्थर होगा।
बैठक में बताया गया कि इस सुविधा के माध्यम से यदि आमजन को निश्चित समयावधि में सेवा नहीं मिलती है या सेवा के अधिकार का उल्लंघन होता है तो ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से अपील खुद नामित अपील प्राधिकारी के पास चली जाएगी और इसकी सूचना आवेदनकर्ता को एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी कि उसकी अपील नामित अपील प्राधिकारी के पास चली गई है। बैठक में बताया गया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और राजस्व विभाग में एक सप्ताह के लिए इस सुविधा का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाओं से संबंधित सभी विभागों में 1 मार्च, 2019 से यह सुविधा लागू हो जाएगी।
बैठक में विभागों के पिछले 3 महीने और 6 महीनों के स्कोर का आंकलन किया गया। डॉ. राकेश गुता ने राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की। जबकि एचएसआईआईडीसी, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर अच्छा प्रदर्शन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग द्वारा कोई भी आवेदन ऑफलाइन बिल्कुल न लिया जाए। विभाग अपनी वेबसाइट पर अंत्योद्य और सरल केंद्रों का प्रतीक चिन्ह और उनके लिंक की जानकारी दें ताकि विभाग की वेबसाइट देखने वाले लोगों को भी इन केंद्रों की जानकारी प्राप्त हो सके। इसके साथ ही अधिकारी अपने विभाग में कोई भी आवेदन प्राप्त न करें, केवल अंत्योद्य और सरल केंद्रों पर ही आवेदन लिये जाएंगे।
उन्होंने विभागों को अंत्योदय पोर्टल के टिकटिंग सिस्टम पर आने वाली टिकटों पर भी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रतिदिन भेजी जाने वाली महत्वपूर्ण टिकटों पर विभाग त्वरित कार्रवाई करें। डॉ. गुप्ता ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अंत्योदय पोर्टल पर प्राप्त आवेदन या शिकायतों को जल्द निपटाएं। इसके साथ ही विभाग द्वारा अगर कोई आवेदन या शिकायत रद्द की जाती है तो उसका सही कारण बतायें जो आमजन समझ पाएं।