ETV Bharat / state

बेजुबान के साथ क्रूरता, जानिए कैसे भैंस की छोटी सी गलती पर काट दिए गए पैर - केस दर्ज

बेजुबान जानवर अगर आपके घर घुस जाए तो आप क्या करोगे, ज्यादा से ज्यादा उसे डंडे से भगाओगे, उसके ऊपर पानी फेंकोगे कि वो बाहर निकल जाए. लेकिन फतेहाबाद के गांव सिरढ़ान से ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे देख आपको हैरत भी होगी और गुस्सा भी आएगा, जानिए.

buffalo
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:41 PM IST

फतेहाबाद: बेजुबान जानवरों के साथ आए दिन क्रूरता की घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं. आज इंसान कितना क्रूर हो चुका है, इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं. ये तस्वीरें गांव सिरढ़ान की है, जहां खूंटे से खुलकर भैंस एक खेत में घुस गई फिर क्या खेत मालिक पिता-पुत्र ने मिलकर उसे ऐसी सजा दी. जिससे हर किसी की रूह कांप जाए.

छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा
बेजुबान पशु की छोटी सी गलती पर खेत मालिक ने अपने बेटे के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसके दोनों पैर इस तरह काट डाले कि भैंस के पैर अलग हुए नहीं और बचा कुछ नहीं. इस पूरे मामले की खबर भैंस मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पड़ोसी ने की बेजुबान के साथ क्रूरता की हदें पार
भैंस मालिक जगदीश ने बताया कि उनके परिवार में किसी का निधन हो गया था और परिवार के सभी लोग मृतक के घर गए हुए थे. पीछे से घर पर बंधी भैंस खूंटे से खुलकर अचानक पड़ोसी के खेत में चली गई. आरोप है कि पड़ोसी राजेंद्र ने अपने पिता देवकरण के साथ भैंस को पकड़ लिया और फिर उसका पैर काट दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे किया भैंस का इलाज
इसके बाद जब घटना का पता चला तो परिजन मौके पर पहुंचे और भैंस को संभाला. पड़ोस के गांव से पशु डॉक्टरों की टीम ने मौके पर आकर 3 घंटे तक भैंस का उपचार किया और किसी तरह भैंस की जान बचाई.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
भट्टूकलां थाना के एसएचओ मनदीप सांगवान ने बताया कि भैंस मालिक जगदीश की शिकायत पर आरोपी खेत मालिक राजेंद्र और उसके पिता देवकरण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

फतेहाबाद: बेजुबान जानवरों के साथ आए दिन क्रूरता की घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं. आज इंसान कितना क्रूर हो चुका है, इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं. ये तस्वीरें गांव सिरढ़ान की है, जहां खूंटे से खुलकर भैंस एक खेत में घुस गई फिर क्या खेत मालिक पिता-पुत्र ने मिलकर उसे ऐसी सजा दी. जिससे हर किसी की रूह कांप जाए.

छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा
बेजुबान पशु की छोटी सी गलती पर खेत मालिक ने अपने बेटे के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसके दोनों पैर इस तरह काट डाले कि भैंस के पैर अलग हुए नहीं और बचा कुछ नहीं. इस पूरे मामले की खबर भैंस मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पड़ोसी ने की बेजुबान के साथ क्रूरता की हदें पार
भैंस मालिक जगदीश ने बताया कि उनके परिवार में किसी का निधन हो गया था और परिवार के सभी लोग मृतक के घर गए हुए थे. पीछे से घर पर बंधी भैंस खूंटे से खुलकर अचानक पड़ोसी के खेत में चली गई. आरोप है कि पड़ोसी राजेंद्र ने अपने पिता देवकरण के साथ भैंस को पकड़ लिया और फिर उसका पैर काट दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे किया भैंस का इलाज
इसके बाद जब घटना का पता चला तो परिजन मौके पर पहुंचे और भैंस को संभाला. पड़ोस के गांव से पशु डॉक्टरों की टीम ने मौके पर आकर 3 घंटे तक भैंस का उपचार किया और किसी तरह भैंस की जान बचाई.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
भट्टूकलां थाना के एसएचओ मनदीप सांगवान ने बताया कि भैंस मालिक जगदीश की शिकायत पर आरोपी खेत मालिक राजेंद्र और उसके पिता देवकरण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:फतेहाबाद के गांव सिरढ़ान में सामने आई पशु क्रूरता की चौंकाने वाली वारदात, खूंटे से खुलकर खेत में घुसी भैंस, खेत मालिक पिता-पुत्र ने भैंस के काट डाले पैर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, भैंस मालिक बोला-परिवार में हो गई थी मौत, सभी परिजन गए हुए थे मृतक के परिवार के घर, पीछे से घर पर बंधी भैंस खूंटे से खुलकर पड़ौसी के खेत में घुसी, पड़ौसी खेत मालिक पिता-पुत्र ने मिलकर तेजधार हथियार से भैंस के काट डाले पैर, सूचना मिलने पर घर पहुंचकर भैंस को संभाला, बाद में डॉक्टरों की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद भैंस की मरहमपट्टी कर संभाला, मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया, भट्टूकलां थाना एसएचओ मनदीप सांगवान बोले-भैंस मालिक जगदीश की शिकायत पर आरोपी खेत मालिक राजेंद्र व देवकरण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जांच शुरू।Body:बेजुबान पशु यदि गलती से आपको या आपकी किसी चीज़ को नुकसान पहुंचा तो आप ज्यादा से ज्यादा क्या करेंगे, किसी छोटी-मोटी लकड़ी, डंडे से उसे भगाएंगे। लेकिन हरियाणा के फतेहाबाद में खूंटे से खुलकर खेत में घुसी एक भैंस पर खेत के मालिक पिता-पुत्र ने सारी हदें पार करते हुए बेजुबान भैंस के साथ रूह कंपाने वाली घटना को अंजाम दिया है। खेत में घुसने पर पड़ौसी की भैंस के तेजधार हथियार से पैर काट डाले गए और जब भैंस मालिक से लेकर जिस किसी को भी इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। मामले में पुलिस ने भैंस मालिक जगदीश की शिकायत पर आरोपी खेत मालिक पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भैंस मालिक जगदीश ने बताया कि उनके परिवार में किसी का निधन हो गया था और परिवार के सभी लोग मृतक के घर गए हुए थे। पीछे से घर पर बंधी भैंस खूंटे से खुलकर अचानक पड़ौसी के खेत में चली गई। आरोप है कि पड़ौसी राजेंद्र ने अपने पिता देवकरण के साथ खेत में घुसी भैंस को पकड़ लिया और फिर उसे बांधकर तेजधार हथियार से भैंस के अगले दोनों पैर इस तरह काट डाले कि भैंस के पैर अलग हुए नहीं और बचा कुछ नहीं। इसके बाद जब घटना का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और भैंस को संभाला। पड़ोस के गांव से पशु डॉक्टरों की टीम ने मौके पर आकर 3 घंटे तक भैंस का उपचार किया और किसी तरह भैंस की जान बचाई। इसके बाद मौके पर पुलिस भी आई और पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई गई। भट्टूकलां थाना के एसएचओ मनदीप सांगवान ने बताया कि भैंस मालिक जगदीश की शिकायत पर आरोपी खेत मालिक राजेंद्र व राजेंद्र के पिता देवकरण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
बाइट : जगदीश कुमार, भैंस मालिक।
बाइट : मनदीप सांगवान, एसएचओ, भट्टूकलां थाना, फतेहाबाद। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.