फतेहाबाद: बेजुबान जानवरों के साथ आए दिन क्रूरता की घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं. आज इंसान कितना क्रूर हो चुका है, इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं. ये तस्वीरें गांव सिरढ़ान की है, जहां खूंटे से खुलकर भैंस एक खेत में घुस गई फिर क्या खेत मालिक पिता-पुत्र ने मिलकर उसे ऐसी सजा दी. जिससे हर किसी की रूह कांप जाए.
छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा
बेजुबान पशु की छोटी सी गलती पर खेत मालिक ने अपने बेटे के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसके दोनों पैर इस तरह काट डाले कि भैंस के पैर अलग हुए नहीं और बचा कुछ नहीं. इस पूरे मामले की खबर भैंस मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पड़ोसी ने की बेजुबान के साथ क्रूरता की हदें पार
भैंस मालिक जगदीश ने बताया कि उनके परिवार में किसी का निधन हो गया था और परिवार के सभी लोग मृतक के घर गए हुए थे. पीछे से घर पर बंधी भैंस खूंटे से खुलकर अचानक पड़ोसी के खेत में चली गई. आरोप है कि पड़ोसी राजेंद्र ने अपने पिता देवकरण के साथ भैंस को पकड़ लिया और फिर उसका पैर काट दिया.
डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे किया भैंस का इलाज
इसके बाद जब घटना का पता चला तो परिजन मौके पर पहुंचे और भैंस को संभाला. पड़ोस के गांव से पशु डॉक्टरों की टीम ने मौके पर आकर 3 घंटे तक भैंस का उपचार किया और किसी तरह भैंस की जान बचाई.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
भट्टूकलां थाना के एसएचओ मनदीप सांगवान ने बताया कि भैंस मालिक जगदीश की शिकायत पर आरोपी खेत मालिक राजेंद्र और उसके पिता देवकरण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.