टोहाना: रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित अनाज मण्डी में मनरेगा योजना के तहत जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने इसमें बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. इस सम्मेलन में जिले भर से मनरेगा मजदूरों की भागेदारी रही. इस मौके पर मजदूरों का मंच पर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि ये भाजपा को लेकर पहले तरह-तरह से भ्रम फैलाए गए हैं. कई बार कहा गया कि भाजपा मनरेगा को खत्म कर देगी पर ऐसा नहीं है. मजदूर का मान-सम्मान भाजपा के शासनकाल में ही हुआ है.
'काम भी दिया, सम्मान भी दिया'
इसके अलावा उन्होंने भाजपा सरकार की चलाई गई अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने मजदूरों को काम भी दिया, सम्मान भी दिया है. पिछले पांच साल में मजदूरों को बहुत सा काम दिया गया है.
प्रधानमंत्री श्रमजीवी योजना के तहत मजदूरों के हित के लिए स्कीम लेकर आए हैं. मजदूरों को 60 साल होने के बाद पेंशन योजना भी भाजपा ने शुरू की है. सरकार ने सब वर्गों के हित की योजना बनाई गई है.