फतेहाबाद: रविवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा फतेहाबाद पहुंचे और रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान रणबीर गंगवा ने कहा कि पिछड़ा समाज के द्वारा 29 नवंबर को हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन किया जाएगा.
रणबीर गंगवा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीसीए वर्ग को 8 फीसदी आरक्षण दिया है. जो उनके पिछड़ा वर्ग को मुख्य धारा में लाने की कवायद को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि उसी कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए वो फतेहाबाद पहुंचे हैं और पिछड़ा वर्ग की बैठक ले रहे हैं.
रणबीर गंगवा ने बताया कि 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैं. जिनकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी.
उन्होंने कहा कि बीसीए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में 8 फीसदी आरक्षण देने के निर्णय का वो स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा जो 8 फीसदी आरक्षण दिया गया है. उसको लेकर वो मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं.
ये भी पढ़ें: 17 नवंबर को विधायक पद की शपथ लेंगे इंदुराज नरवाल