ETV Bharat / state

लठ्ठ वाले बयान पर बराला-दुग्गल का तंवर पर पलटवार

सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीत दुग्गल ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक तंवर पर जमकर निशाना साधा. उन्होने तंवर के घुंघरू वाले बयान पर भी पलटवार किया.

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 5:27 PM IST

बराला-दुग्गल का तंवर पर पलटवार

फतेहाबाद:लोकसभा चुनाव के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है.पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सुभाष बराला पर घुंघरू को लेकर तंज कसा. अब सुभाष बराला और सुनीता दुग्गल ने तंवर पर पलटवार किया है.

पहले ही हो चुकी है लठ्ठ से सेवा-बराला
टोहाना में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के लिए प्रचार करने और चुनावी कार्यलय का शुभारंभ करने पहुंचे सुभाष बराला ने अशोक तंवर पर पलटवार किया.बराला ने कहा कि कभी तंवर कार्यकर्ताओं को कोहनी मार देते हैं, कभी जींद उपचुनाव में बीजेपी की जीत से आधे घंटे पहले कहते हैं कि रणदीप सुरजेवाला तीस हजार वोटों से जीतने वाले हैं. तंवर को खुद नहीं पता कि आखिर वो क्या बोल रहे हैं. इसके आगे सुभाष बराला ने कहा कि तंवर वो नेता हैं जिनकी पहले ही लठ्ठ से सेवा हो चुकी है.

बराला-दुग्गल का तंवर पर पलटवार

दुग्गल ने भी ली चुटकी
सुनीता दुग्गल ने भी अशोक तंवर पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन उनकी पार्टी बार-बार उन्हें चुनाव लड़वाने में लगी है. उन्होनें तंज कसते हुए कहा कि अशोक तंवर अन्दर जाकर कहते हैं वो चुनाव नहीं ल़ड रहे हैं, लेकिन उन्हें धक्का मार कर चुनाव में भेजा जा रहा है.

फतेहाबाद:लोकसभा चुनाव के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है.पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सुभाष बराला पर घुंघरू को लेकर तंज कसा. अब सुभाष बराला और सुनीता दुग्गल ने तंवर पर पलटवार किया है.

पहले ही हो चुकी है लठ्ठ से सेवा-बराला
टोहाना में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के लिए प्रचार करने और चुनावी कार्यलय का शुभारंभ करने पहुंचे सुभाष बराला ने अशोक तंवर पर पलटवार किया.बराला ने कहा कि कभी तंवर कार्यकर्ताओं को कोहनी मार देते हैं, कभी जींद उपचुनाव में बीजेपी की जीत से आधे घंटे पहले कहते हैं कि रणदीप सुरजेवाला तीस हजार वोटों से जीतने वाले हैं. तंवर को खुद नहीं पता कि आखिर वो क्या बोल रहे हैं. इसके आगे सुभाष बराला ने कहा कि तंवर वो नेता हैं जिनकी पहले ही लठ्ठ से सेवा हो चुकी है.

बराला-दुग्गल का तंवर पर पलटवार

दुग्गल ने भी ली चुटकी
सुनीता दुग्गल ने भी अशोक तंवर पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन उनकी पार्टी बार-बार उन्हें चुनाव लड़वाने में लगी है. उन्होनें तंज कसते हुए कहा कि अशोक तंवर अन्दर जाकर कहते हैं वो चुनाव नहीं ल़ड रहे हैं, लेकिन उन्हें धक्का मार कर चुनाव में भेजा जा रहा है.

Intro:- कल भरेगी भाजपा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल अपना फार्म, टोहाना में चुनावी कार्यलय का हुआ आरंभ, अशोक तंवर के ब्यानों को लेकर गर्माए सुभाष बराला। अकाली दल के जिला अध्यक्ष ने पुर्ण सहयोग का दिया आश्वासन। प्रदेश व देश के कई बडे भाजपा के चेहरे नजर आएगे नामांकन में सिरसा में। अशोक तंवर अन्दर जाकर कहते है वो चुनाव नहीं लड रहे पर उन्हें धक्का मार कर चुनाव में भेजा जा रहा है- सुनीता दुग्गल। Body:टोहाना विधानसभा में भाजपा प्रत्याक्षी सुनीता दुगगल ने अपने चुनावी कार्यलय का शुभांरभ किया गया। जिसमें प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला मुखय रूप से उपस्थित रहे। उन्होनें मंच के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष अशोक तंवर पर जमकर जुबानी प्रहार किए। उन्होनें अशोक तंवर के घुघरू वाले लठठ के ब्यान कहा कि ये वो नेता है जिनके पहले ही लठठ से सेवा हो चुकी है। वही सुनीता दुग्गल ने अपने मंचीय भाषण में कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चुनाव लडऩा नही चाह रहे पर उनकी पार्टी बार-बार उन्हें चुनाव लडवाने में लगी हुई उन्होनें व्यंग की भाषा का प्रयोग करते हुए का कि अशोक तंवर अन्दर जाकर कहते है वो चुनाव नहीं लड रहे पर उन्हें धक्का मार कर चुनाव में भेजा जा रहा है। वही कहा कि भाजपा की बल्ले-बल्ले है बाकी सब थल्ले-थल्ले है। सुनीता दुग्गल ने फतेहाबाद के नाम की नई व्याखया घडते हुए पार्टी प्रदेशध्यक्ष सुभाष बराला सहित सभी को अपने नाम के साथ फतेहाबाद लगाने की बात कही उनका कहना था कि फतेहाबाद की अर्थ है फतेह का होना व आबाद होना। उन्होनें ीत का मजबूती से दावा किया। कार्यकतार्आ की मेहनत व जनता के प्यार का अनोखा पैकज भाजपा को मिल रहा है। जिससे यहां पर पहली बार
कमल का फुल खिलेगा। वही इनेलो व जजपा पर कहा कि इनके बारे में चर्चा करना ही फजुल है क्योकि ये एक दूसरे के बारे में गलत-बाते करते है।
वही सुभाष बराला ने मंचीय अशोक तंवर को निशाना बनाते हुए कहा कि वो बडी बहकी -बहकी सी बाते करते है जीद चुनाव में भी गाना गा रहे थे कि आधा घण्टा रहगा जीतन में विरोधी बड गए भीतर में, उन्होनें पूर्व की घटना को याद करवाते हुए कहा कि जो लठ वाले घुघर की बात कर रहे है ये वही है जिनकी उन्ही के पार्टी वालों ने लठठ से सेवा की थी। उनहोनें सिरसा से जीत का प्रबल दावा किया। Conclusion:TOHANA haryana naval singh
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
FIle 001- CUT SHOT
File 002 - manch s SUNITA dugle
FIle 003- manch s subesh barala
File 004- Bite subesh barala
File 005 - Cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.