फतेहाबाद: जिले की हंस कॉलोनी में देर रात नशे में धुत्त दो भाइयों ने आपस में झगड़ते हुए जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान दोनों ने लाठी डंडो से खुद को घायल भी कर लिया. इसके बाद आस-पास के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने पुलिस पर भी हमला कर (Attack On Police Team in Fatehabad) दिया. पुलिस कर्मियों से मारपीट करते हुए उन्हें गड्ढ़े में धकेल दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गाड़ी के शीशे तक तोड़ डाले. मामला और बढ़ता देख डायल 112 पुलिस द्वारा सिटी थाना प्रभारी को सूचित कर मौके पर बुलाया गया.
पुलिस के अनुसार एसएचओ की गाड़ी का शीशा भी आरोपियों ने तोड़ डाला. बाद में दोनों युवकों और दो घायल पुलिसकर्मियों को सिविल हॉस्पिटल लाया गया. यहां इलाज के बाद दोनों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने बताया कि दो भाई सोनू और गौरव चिट्टे के नशे में धुत्त थे. दोनों घरेलू विवाद को लेकर आपस में झगड़ पड़े. दोनों के पास तेजधार हथियार थे.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद: दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दोनों भाइयों ने 112 के कर्मियों से भी मारपीट की और उन्हें गड्ढे में गिरा दिया. इस पर शहर थाना प्रभारी को सूचित किया गया और वे भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों भाइयों ने अपनी गाड़ी के शीशे तोडने शुरू कर दिए. थाना प्रभारी की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. एएसआई धर्मपाल और डायल 112 के ड्राइवर को सिर, हाथ पैरों और कमर पर चोटें लगी. बाद में लोगों की सहायता से बड़े ही मशक्कत के बाद पुलिस दोनों भाइयों को अस्पताल लेकर आई. इसके अलावा दोनों घायल पुलिस कर्मियों को भी अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल आरोपी भाइयों का इलाज जारी है. इलाज के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP