ETV Bharat / state

रवि का नास्तिक सर्टिफिकेट होगा वापस, प्रशासन का यू-टर्न

कुछ ही दिन पहले टोहाना के रहने वाले रवि कुमार को कोर्ट ने नास्तिक सर्टिफिकेट जारी किया. जिसके बाद अब प्रशासन इस नास्तिक सर्टिफिकेट को वापस लेने की तैयारी कर रहा है.

रवि कुमार नास्तिक
author img

By

Published : May 5, 2019, 9:34 PM IST

Updated : May 5, 2019, 11:04 PM IST

फतेहाबाद: एक साल की लंबी लड़ाई के बाद रवि कुमार नो गॉड, नो कास्ट, नो रिलीजन सर्टिफिकेट जारी किया गया. लेकिन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद हो रहे विवाद के बाद प्रशासन ने यू-टर्न मार लिया.

कास्ट सर्टिफिकेट होगा रद्द

नास्तिक सर्टिफिकेट होगा वापस
प्रशासन अब रवि से नास्तिक सर्टिफिकेट अब वापस लेने की तैयारी कर रहा है. साल 2018 में रवि ने फतेहबाद कोर्ट में याचिका दाखिल की, कि उसका नाम बदलकर रवि कुमार नास्तिक कर दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने रवि के हक में फैसला सुनाया और 29 अप्रैल को फतेहबाद जिला प्रशासन से नो गॉड, नो कास्ट, नो रिलीजन सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया. लेकिन शनिवार को रवि से ये सर्टिफिकेट वापस लेने की बात कह दी गई.

कोर्ट का लूंगा सहारा

'कोर्ट का लूंगा सहारा'
वहीं इस पूरे मामले पर रवि का कहना है कि अब मेरी यही पहचान है और अब मैं कोर्ट का सहारा लूंगा.

फतेहाबाद: एक साल की लंबी लड़ाई के बाद रवि कुमार नो गॉड, नो कास्ट, नो रिलीजन सर्टिफिकेट जारी किया गया. लेकिन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद हो रहे विवाद के बाद प्रशासन ने यू-टर्न मार लिया.

कास्ट सर्टिफिकेट होगा रद्द

नास्तिक सर्टिफिकेट होगा वापस
प्रशासन अब रवि से नास्तिक सर्टिफिकेट अब वापस लेने की तैयारी कर रहा है. साल 2018 में रवि ने फतेहबाद कोर्ट में याचिका दाखिल की, कि उसका नाम बदलकर रवि कुमार नास्तिक कर दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने रवि के हक में फैसला सुनाया और 29 अप्रैल को फतेहबाद जिला प्रशासन से नो गॉड, नो कास्ट, नो रिलीजन सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया. लेकिन शनिवार को रवि से ये सर्टिफिकेट वापस लेने की बात कह दी गई.

कोर्ट का लूंगा सहारा

'कोर्ट का लूंगा सहारा'
वहीं इस पूरे मामले पर रवि का कहना है कि अब मेरी यही पहचान है और अब मैं कोर्ट का सहारा लूंगा.

Intro: टोहाना निवासी रवि को जारी हुआ 'नो कास्ट, नो रिलीजन, नो गोड' का सर्टिफिकेट रद्द, प्रशासन ने वापिस मांगा सर्टिफिकेट, 29 अप्रैल को टोहाना तहसील कार्यालय से जारी किया गया था सर्टिफिकेट, खुद को नास्तिक लिखने का हक मांगने वाले युवक रवि का आरोप- मुझे जारी किया गया सर्टिफिकेट अधिकारी किसी दबाव के चलते ले रहे हैं वापिस, यह मेरे साथ धोखा, मैंने सभी कानूनी दस्तावेज जमा करवाकर प्राप्त किया है सर्टिफिकेट, 2 साल की कानूनी लड़ाई के बाद सर्टिफिकेट जारी करवाने में सफल हुआ था रवि, प्रशासनिक अधिकारी भी सामने आकर सर्टिफिकेट वापिस लेने के कारण बताने से कर रहे परहेज। Body:टोहाना निवासी रवि कुमार को जारी किया गया 'नो कास्ट, नो रिलीजन, नो गॉड' सर्टिफिकेट प्रशासन ने रद कर दिया है। रवि कुमार को यह सर्टिफिकेट वापिस जमा करवाने के लिए कहा गया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए खुद रवि कुमार ने बताया कि उसके पास तहसीदार का फोन आया और जारी हुआ सर्टिफिकेट वापिस जमा करवाने के लिए कहा। रवि ने बताया कि उसे कोई काराण नहीं बताया जा रहा है कि आखिर यह सर्टिफिकेट क्यों वापिस जमा करवाया जा रहा है। सिर्फ कहा जा रहा है कि गलत जानकारी देकर सर्टिफिकेट जारी करवाया गया है जबकि रवि के अनुसार 2 साल की कानूनी प्रक्रिया के बाद तहसील कार्यालय में इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया था। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी भी मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं और अपनी किसी चूक या गलती पर पर्दा डालने की कोशिश करते हुए अधिकारी दिखाई दे रे हैं। रवि के अनुसार उसने 2017 में नाम सही करवाने के लिए फतेहाबाद कोर्ट में दीवानी केस किया था। इस साल जनवरी में उसे नाम के साथ नास्तिक लिखने की अनुमति मिली थी। अब उपायुक्त के आदेश पर तहसील कार्यालय ने रवि नास्तिक को नो कास्ट, नो रिलीजन और नो गॉड प्रमाण पत्र जारी किया है। रवि ने बताया, नो कास्ट, नो रिलिजन, नो गॉड सर्टिफिकेट के लिए तहसील कार्यालय ने असमर्थता जताई तो डिप्टी कमिश्नर के पास आवेदन किया। सभी दस्तावेज जांचे गए। यह पुष्टि की गई कि कहीं उसका रिकॉर्ड क्रिमिनल तो नहीं। कहीं उसके संबंध किसी अन्य देश के साथ तो नहीं। वह इस प्रमाण पत्र का कोई दुरुपयोग तो नहीं करना चाहता। जब डीसी सभी चीजों से संतुष्ट हो गए, तो उनके आदेश पर उप तहसीलदार ने 29 अप्रैल 2019 को सर्टिफिकेट जारी किया। रवि के पिता इंद्रलाल फर्नीचर का काम करते हैं। रवि ने बताया कि वह नहीं चाहता कि उसकी पहचान वर्ग विशेष से हो। इसीलिए यह प्रमाण पत्र बनवाया है। उधर, फतेहाबाद के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा मामला नहीं देखा। रवि ने अपने नाम के साथ नास्तिक लिखने संबंधी आवेदन किया था। सेल्फ डिक्लेयरेशन के आधार पर उसे यह प्रमाण पत्र जारी किया है।Conclusion:विजुअल :

फाइल 01 व 02 : तहसील कार्यालय टोहाना के शॉट्स, रवि कुमार को जारी हुआ सॢटफिकेट, तहसील कार्यालय में सर्टिफिकेट लेने पहुंचे रवि के 29 अप्रैल के शॉट्स, रवि के घर के शॉट्स व दस्तावेज दिखाते हुए रवि कुमार।

फाइल 03 : बाइट : रवि कुमार (29 अप्रैल, 2019)

फाइल 04 : बाइट : रवि कुमार (5 मई, 2019)
Last Updated : May 5, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.