फतेहाबाद: एक साल की लंबी लड़ाई के बाद रवि कुमार नो गॉड, नो कास्ट, नो रिलीजन सर्टिफिकेट जारी किया गया. लेकिन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद हो रहे विवाद के बाद प्रशासन ने यू-टर्न मार लिया.
नास्तिक सर्टिफिकेट होगा वापस
प्रशासन अब रवि से नास्तिक सर्टिफिकेट अब वापस लेने की तैयारी कर रहा है. साल 2018 में रवि ने फतेहबाद कोर्ट में याचिका दाखिल की, कि उसका नाम बदलकर रवि कुमार नास्तिक कर दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने रवि के हक में फैसला सुनाया और 29 अप्रैल को फतेहबाद जिला प्रशासन से नो गॉड, नो कास्ट, नो रिलीजन सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया. लेकिन शनिवार को रवि से ये सर्टिफिकेट वापस लेने की बात कह दी गई.
'कोर्ट का लूंगा सहारा'
वहीं इस पूरे मामले पर रवि का कहना है कि अब मेरी यही पहचान है और अब मैं कोर्ट का सहारा लूंगा.