फतेहाबाद: अनाज मंडी के पीछे मार्केट कमेटी के द्वारा आज अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया गया. कैंटीन का शुभारंभ सिरसा के सांसद सुनीता दुग्गल ने किया. इस मौके पर फतेहाबाद के विधायक दुडाराम भी मौजूद रहे.
अटल किसान मजदूर कैंटीन
शुभारंभ के बाद सांसद और विधायक ने एक साथ बैठकर कैंटीन का खाना खाया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश में चार जगहों पर ये अटल कैंटीन खोली जा चुकी हैं. आने वाले समय में 20 नई जगहों पर कैंटीन खोलने का लक्ष्य रखा गया है.
10 रुपये में किसान को भरपेट खाना
इस कैंटीन में मजदूरों और किसानों को 10 रुपये में भरपेट खाना दिया जाता है. सुनीता दुग्गल ने कहा कि फिलहाल शुरुआत में 300 लोगों के खाने की व्यवस्था इस कैंटीन में की गई है. जिसके बाद इसे ओर बढ़ाया जाएगा. महिलाओं की सहायता से इस कैंटीन को चलाया जा रहा है, ताकि महिलाओं को भी रोजगार मिल सके.
खाली पड़ी जगहों पर लगेंगे सोलर प्लांट
बजट को लेकर भी सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा का बजट काफी अच्छा रहने वाला है. मुख्यमंत्री की सांसदों के साथ पिछले दिनों बैठक भी हुई है. इसमें किसानों आई को लेकर चर्चा की गई. वहीं सरकारी खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल सोलर प्लांट या अन्य तकनीक के लिए करने पर भी विचार किया गया.
ये भी पढ़िए: करनालः हुडा दफ्तरों में सीएम की फ्लाइंग टीम की छापामारी, नदारद मिले कई अफसर
फतेहाबाद की ठप हो चुकी मेडिकल व्यवस्था और कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर पूछे एक सवाल पर सांसद सुनीता दुग्गल ने अजीब तर्क दिया. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के लोग काफी अच्छे हैं.
अस्पताल में बढ़ेगी डॉक्टर्स की संख्या
कोरोना वायरस फतेहाबाद में आने की हिम्मत नहीं कर सकता. हालांकि उन्होंने बाद में ये भी कहा कि इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बात की जाएगी, ताकि डॉक्टरों की संख्या फतेहाबाद के सरकारी अस्पतालों में बढ़ाई जा सके.