ETV Bharat / state

डेरे पर सियासत तेज... जानिए अब डेरे पर अशोक तंवर ने क्या कहा ? - haryana

डेरे पर लगातार सियासत तेज हो रही है. अब अशोक तंवर ने डेरे को लेकर बयान दिया है. उन्होेने कहा कि बीजेपी ने डेरे पर कब्जा करने के लिए सबकुछ किया.

डेरे पर सियासत तेज
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 11:06 AM IST

फतेहाबाद: चुनावी प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने एक बार फिर विरोधियों पर हमला बोला. डेरे को लेकर जहां तंवर ने सत्ताधारी पार्टी को घेरा तो वही दूसरी तरफ सुनीता दुग्गल और सुभाष बराला पर भी उन्होंने तंज कसा

डेरे पर सियासत तेज

डेरे को लेकर सरकार पर बोला हमला
अशोक तंवर चुनावी प्रचार करने टोहना के आढ़ती बाजार पहुंचे. जहां आढ़तियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तंवर ने कहा कि डेरे के साथ जो कुछ हुआ उसे सब लोग जानते हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने डेरे पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनाई जिसके तहत पंचकूला में लोगों को मरवाया गया और कई बेगुनाहों को जेल जाना पड़ा.

'कांग्रेस से टिकट मांग रही थी सुनीता'
अपनी प्रतिद्वंदी सुनीता दुग्गल पर निशाना साधते हुए अशोक तंवर ने कहा कि सुनीता दुग्गल पहले कांग्रेस से टिकट मांग रही थी. जब उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तब वो बीजेपी के पास टिकट के लिए गई.

वही एक सवाल का जवाब देते हुए तंवर ने कहा कि पहले सब कह रहे थे कि हम मैदान में नहीं आ रहे हैं. अब जब हम मैदान में आए तो सब मैदान छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं.

फतेहाबाद: चुनावी प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने एक बार फिर विरोधियों पर हमला बोला. डेरे को लेकर जहां तंवर ने सत्ताधारी पार्टी को घेरा तो वही दूसरी तरफ सुनीता दुग्गल और सुभाष बराला पर भी उन्होंने तंज कसा

डेरे पर सियासत तेज

डेरे को लेकर सरकार पर बोला हमला
अशोक तंवर चुनावी प्रचार करने टोहना के आढ़ती बाजार पहुंचे. जहां आढ़तियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तंवर ने कहा कि डेरे के साथ जो कुछ हुआ उसे सब लोग जानते हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने डेरे पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनाई जिसके तहत पंचकूला में लोगों को मरवाया गया और कई बेगुनाहों को जेल जाना पड़ा.

'कांग्रेस से टिकट मांग रही थी सुनीता'
अपनी प्रतिद्वंदी सुनीता दुग्गल पर निशाना साधते हुए अशोक तंवर ने कहा कि सुनीता दुग्गल पहले कांग्रेस से टिकट मांग रही थी. जब उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तब वो बीजेपी के पास टिकट के लिए गई.

वही एक सवाल का जवाब देते हुए तंवर ने कहा कि पहले सब कह रहे थे कि हम मैदान में नहीं आ रहे हैं. अब जब हम मैदान में आए तो सब मैदान छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं.

Intro:अशोक तंवर ने कहा सुनीता दुगगल पहले कांग्रेस से लडना चाहती थी, बाद में भाजपा में गई। बराला साहब से भी बताए उन्हें किसने गिफट दी थी, घुघरू किसने बांधे थे। डेरा प्रकरण पर कहा कि यह यह सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया। डेरा पर कब्जा करने की नियत से। भाजपा हवा-हवाई चल रही है वो पदों की गरिमा खत्म कर रहे है सरकारी पदों का दुउपयोग जारी है। ईट्रैडिग के नाम पर आढती प्रताडित हो रहे है। किसान रोड जाम कर रहे है। चुनावी सवाल पर जवाब - ङ्क्षसह रहे न साड़, गादड गए हांड, अब मैदान मे उतर गए तो सब मैदान छोड-छोड कर भाग रहे है। Body:लोकसभा चुनाव जैसे-जैस नजदीक आते जा रहे वैसे ही जमीन जंग के साथ नेताओं की जुबानी जंग में भी तेजी आ रही है। ऐसा ही कुछ देखने को टोहाना अनाज मण्डी में मिला जब पत्रकारों के सवालों के जवाब में अशोक तंवर ने अपने तीखे अंदाज में उन पर उठाए गए सवालों को जवाब दिया। इसमें उनके निशाने पर भाजपा के प्रदेशाअध्यक्ष सुभाष बराला व लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुगगल रहे। बता दे कि अशोक तंवर वोटों की अपील के लिए टोहाना अनाज मण्डी में पहुचे।
फाईल 002 बाईट अशोक तंवर - विश्वास जताया कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा उनका कहना था कि उन्होनें पिछले पांच साल में जो मजबुत विपक्ष की भुमिका निभाई उससे जनता मे विश्वास बढा है। वही मोदीजी से लोगों को विश्वास हट चुका है। ईनेलों को उन्होने साफ बताते हुए कहा कि भाजपा भी हवा-हवाई चल रही है वो पदों की गरिमा खत्म कर रहे है सरकारी पदों का दुउपयोग जारी है। कोई सरपंचों को धमकाता है। ङ्क्षसह रहे न साड़, गादड गए हांड, अब मैदान मे उतर गए तो सब मैदान छोड-छोड कर भाग रहे है।
फाईल 003 बाईट अशोक तंवर - वही डेरा प्रकरण पर बोलते हुए उनका कहना था कि यह सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया। डेरा पर कब्जा करने की इसलिए सैकडों लोग जेल में डाले गए, पंचकुला में मरवा दिया गया। भाजपा ने जो यह दुश्साहस किया है उसकी सजा तो उन्हें जरूर मिलेगी। ईट्रैडिग के नाम पर आढती प्रताडित हो रहे है। किसान रोड जाम कर रहे है। वही स्वामीनाथन रिपोर्ट को सही ढग से न लागु किए जाने पर सवाल उठाए। अवतार ङ्क्षसह बढाना को उममीदवार बदल कर मैदान में लाने के सवाल पर उन्होनें कहा कि उनकी पार्टी ने पुर्नविचार करते हुए कदम उठाया इससे भाजपा को नुकसान होगा, इनेलो खत्म है, आम आदमी पार्टी है नहीं। वही यह सवाल किए जाने पर कि क्या उनका बदलाव सुभाष बराला द्वारा दिए गए ब्यान कि यह राबर्ट वार्डा को गिफट दिया गया है उसके बचाव में तो नहीं तो उन्होनें उल्टा व्यंग से जवाबी हमला करते हुए कहा कि बराला साहब को किसने गिफट दी थी, घुघरू किसने बांधे थे। बराला साहब ये भी बताए। भाजपा ने सत्ता में भी दुषित कैंपन चलाया अभी भी वही कर रहे है। भाजपा के पास मुददे नहीं है गिनाने के लिए काम नहीं है।
फाईल 004 बाईट अशोक तंवर- वही सुनीता दुग्गल के जबरदस्ती चुनाव में धकेले जाने वाले सवाल पर रहस्यउदघाटन करते हुए कहा कि वो पहले कांगे्रस से लडना चाहती थी, फिर भाजपा से कोशिश की, अब कोशिश की है जिसे जनता असफल कर देगी। अशोक तंवर पोस्ट के पीछे नहीं भागता, पोस्ट अशोक तंवर के पीछे भ्भागती है। हम टिकट देते है थोडे दिन बाद ये लोग यहंा आ जाएगे जब भाजपा हार जाएगी फिर मांगेगी टिकट। कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याक्षी अशोक तंवर के उठाए सवालों का आने वाले दिनों में भाजपा किस तरह से जवाब देती है ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा। फिलहाल चुनावी रण में सब अपने दावेदारी को मजबुत व पाक-साफ बता रहे है। Conclusion:अशोक तवंर टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट ।
विजुवल
फाईल 001 कट शॉट - स्वागत करते हुए टोहाना अनाज मण्डी के आढती,
फाईल 002 बाईट अशोक तंवर
फाईल 003 बाईट अशोक तंवर
फाईल 004 बाईट अशोक तंवर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.