फतेहाबाद: टोहाना में सोमवार को आशा वर्कर विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुईंं. आशा वर्कर्स ने विधायक देवेंद्र सिंह बबली को अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा और विधायक से उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाए जाने की बात कही.
इस मौके पर आंदोलन की अगुवाई आशा वर्कर यूनियन की तरफ से जिला प्रधान शीला शकरपुर ने की. जिला प्रधान ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
अबकी बार उनकी तरफ से पक्ष विपक्ष के सभी नेताओं को अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा जा रहा है ताकि आने वाले विधानसभा सत्र में उनकी मांगों को विधानसभा में उठाने का काम जनप्रतिनिधि नेताओं के द्वारा किया जाए.
उन्होंने अपनी मुश्किलें गिनाते हुए कहा कि वह हमेशा समाज हित में सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं जिसके लिए उन्हें अपने परिवार को भी कई बार नजरअंदाज करना पड़ता है. उनका कहना था कि इसके बावजूद भी उनकी सेवाओं का आंकलन नहीं किया जा रहा, उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सांसद के घर का किया घेराव
आज उन्होंने कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने, न्यूनतम वेतन मिलने, ईएसआई व पीएफ की सुविधाएं मिलने सहित कई मांगों को लेकर विधायक को मांग पत्र सौंपा है. वहीं विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने आंदोलनरत आशा वर्कर्स को आश्वासन दिया कि वह उनकी आवाज को उठाने का काम करेंगे. वह सरकार में इस मुद्दे पर विशेष तौर पर अपनी बात रखेंगे.