ETV Bharat / state

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नए प्रधान की हुई नियुक्ति - Haryana trade Board Demand

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नए प्रधान की नियुक्ति की गई है. मंडल की सहमति से व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल को नया प्रधान बनाया गया है. वहीं व्यापार मंडल के सदस्यों ने सरकार से व्यापारी वर्ग के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नए प्रधान की हुई नियुक्ति
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नए प्रधान की हुई नियुक्ति
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:16 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नेता बजरंग दास गर्ग ने एक बयान जारी कर व्यापारी नेता राजेन्द्र ठकराल को प्रधान बनाने की घोषणा की है. इस मौके पर उन्होनें कहा कि व्यापार मंडल हमेशा से ही व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने सरकार के समक्ष मांग उठाई कि सरकार कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारी को भी उभरने में सहायता प्रदान करे.

'सरकार बिजली का बिल माफ करे'

उन्होंने इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध कर 6 महीने का बिजली बिल माफ करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को अगले एक साल के लिए हाउस टैक्स भी माफ करना चाहिए. साथ ही अगले 6 महीने के लिए केंद्र सरकार भी लोन पर ब्याज माफ करे और जीएसटी का सरलीकरण कर छोटे व्यापारियों को मदद पहुंचाए.

प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान ने कहा कि सरकार उद्योग व व्यापारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. अगर सरकार ने छोटे व्यापारियों को मदद नहीं पहुंचाई तो उनके लिए अगले कुछ साल बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गांव पलड़ा में भतीजे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल के नाम की घोषणा की गई है. दरअसल, पूर्व प्रधान जगदीश पाहवा के निधन के बाद ये पद रिक्त हो गया था. इसी पद के लिए अब हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की सहमति से राजेंद्र ठकराल को प्रधान नियुक्ति किया गया है.

फतेहाबाद: टोहाना में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नेता बजरंग दास गर्ग ने एक बयान जारी कर व्यापारी नेता राजेन्द्र ठकराल को प्रधान बनाने की घोषणा की है. इस मौके पर उन्होनें कहा कि व्यापार मंडल हमेशा से ही व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने सरकार के समक्ष मांग उठाई कि सरकार कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारी को भी उभरने में सहायता प्रदान करे.

'सरकार बिजली का बिल माफ करे'

उन्होंने इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध कर 6 महीने का बिजली बिल माफ करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को अगले एक साल के लिए हाउस टैक्स भी माफ करना चाहिए. साथ ही अगले 6 महीने के लिए केंद्र सरकार भी लोन पर ब्याज माफ करे और जीएसटी का सरलीकरण कर छोटे व्यापारियों को मदद पहुंचाए.

प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान ने कहा कि सरकार उद्योग व व्यापारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. अगर सरकार ने छोटे व्यापारियों को मदद नहीं पहुंचाई तो उनके लिए अगले कुछ साल बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गांव पलड़ा में भतीजे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल के नाम की घोषणा की गई है. दरअसल, पूर्व प्रधान जगदीश पाहवा के निधन के बाद ये पद रिक्त हो गया था. इसी पद के लिए अब हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की सहमति से राजेंद्र ठकराल को प्रधान नियुक्ति किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.