फतेहाबाद: सिरसा लोकसभा सीट सेबीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के रोड शो के दौरान एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई.
रोड शो के चलते लगे जाम में एम्बुलेंस फंस गई. जाम में फंसी एम्बुलेंस लगातार सायरन बजाती रही, लेकिन बीजेपी नेता टस से मस नहीं हुए. तकरीबन आधे घंटे तक गर्भवती महिला की जान आफत में बनी रही.
बाद में एम्बुलेंस को जैसे-तैसे निकालने की कोशिश हुई तो बीजेपी उम्मीदवार के काफिले की गाड़ियों ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी. जिससे गर्भवती महिला जख्मी हो गई. पीड़िता को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड शो में फंसी एम्बुलेंस लगातार सायरन बजा रही है.