फतेहाबाद : जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के पिछले दिनों जेजेपी पर दिए गए बयान पर बोलते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह सठिया गए हैं. वे कभी कुछ कहते हैं तो कभी कुछ. आगे बोलते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह कभी किसी की स्टेज पर चले जाते हैं तो कभी किसी की स्टेज पर. वैसे ही 75 साल से ऊपर वालों की बीजेपी में कम ही सुनवाई होती है और ऐसे में बीरेंद्र सिंह का बयान कोई भी मायने नहीं रखता है.
बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी से गठबंधन को लेकर क्या कहा था ? : आपको बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा में बीजेपी-जेजीपी गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी को नसीहत देते हुए कहा था कि वे या तो जेजेपी का बीजेपी में विलय कराए या फिर साथ छोड़ दें क्योंकि बीजेपी को हरियाणा में किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. जब बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन किया था, तब के हालात कुछ और थे, और आज के हालात कुछ और हैं.
बीरेंद्र सिंह के निशाने पर जेजेपी : आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब हरियाणा बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी को निशाने पर लिया हो, इससे पहले भी वे दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी पर जमकर वार करते रहे हैं. साल 2019 के चुनाव में चौधरी बीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रेमलता को दुष्यंत चौटाला ने उचाना सीट से हरा दिया था. तभी से वे दुष्यंत चौटाला को लेकर आक्रामक नज़र आते हैं. जींद में हुई रैली में तो उन्होंने ये तक कह दिया था कि या तो बीजेपी दुष्यंत से नाता तोड़ दें नहीं तो वे बीजेपी छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों चौधरी वीरेंद्र सिंह BJP बीजेपी को JJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं, क्या हैं इसके मायने?