फतेहाबाद: टोहाना के रतिया रोड स्थित एक खेत में किसी व्यक्ति ने खेतों में पड़े गेहूं के अवशेष को जलाया. इसकी वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों से बात की गई है. कृषि विभाग का कहना है कि उनके सज्ञान में ये मामला नहीं है. इस मामले पर जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.
कृषि अवशेष जलाने पर प्रतिबंध
पर्यावरण संरक्षण के लिए खेतों में अवशेष जलाने पर प्रतिबंध है. जिसको लेकर समय-समय पर निर्देश भी जारी किए जाते रहते हैं. फिर भी रह-रह कर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसमें खेतों में कृषि अवशेषों को जलाया जा रहा हो.
इस वीडियो में एक व्यक्ति आग लगाता दिख रहा है. जब इस बारे में कृषि विभाग से बात की गई तो उन्होनें इस तरह की घटना से इंकार करते हुए इसकी जांच की बात की कही. उन्होनें ये भी बताया कि जिला उपायुक्त महोदय के आदेश अनुसार जिले में कृषि अवशेष जलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इस पर जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
हर बार प्रशासन की निगाह में कोई भी बात देर से या किसी के बताने पर ही क्यों जाती है. ऐसे समय में प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटियां और योजनाएं तमाम फेल नजर आ रही हैं. देखना होगा कि कृषि विभाग इस घटना की जांच करवा कर दोषी पर कबतक कार्रवाई करता है या इस मामले को यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.