ETV Bharat / state

टोहाना में मांगों को लेकर आढ़तियों का विरोध तेज, सीएम को बताया मुकरने वाला राजा - टोहाना

आढ़तियों ने कहा कि अगर सरकार के हम 10-10 वोट भी खराब करें तो इनका सुपड़ा भी साफ कर सकते हैं. इसके बाद ये विधानसभा में खुद हमारे पास आएंगे.

टोहाना में मांगों को लेकर आढ़तियों का विरोध तेज
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 3:44 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना में आढ़ती अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल पर रहे यहां पर व्यापारियों ने काला कानून वापिस लो के नारे से सरकार का विरोध किया.

वहीं धरना स्थल पर मुख्यमन्त्री को लेकर व्यापारी काफी आक्रोशित नजर आए. प्रधान सतीश कुमार ने कहा कि ऐसा मुखयमत्री होना ही नहीं चाहिए. यह तो बात कह कर मुकर गए, कभी आपने सुना कि ऐसा राजा जो बात कह कर मुकर जाए. ऐसे व्यक्ति को चुना ही नहीं जाना चाहिए. अगर हम 10-10 वोट भी खराब करें तो इनका सुपड़ा भी साफ कर सकते हैं. इसके बाद ये विधानसभा में खुद हमारे पास आएंगे.

टोहाना में मांगों को लेकर आढ़तियों का विरोध हुआ तेज

इस दौरान मार्किट कमेटी चेयरमैन राजेश ने आन्दोलन कर रहे आढ़तियों को गलत बताया. उनका कहना है कि सरकार ने व्यापारियों की बात मान ली है. ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए यहां पर बैठे है.

फतेहाबाद: टोहाना में आढ़ती अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल पर रहे यहां पर व्यापारियों ने काला कानून वापिस लो के नारे से सरकार का विरोध किया.

वहीं धरना स्थल पर मुख्यमन्त्री को लेकर व्यापारी काफी आक्रोशित नजर आए. प्रधान सतीश कुमार ने कहा कि ऐसा मुखयमत्री होना ही नहीं चाहिए. यह तो बात कह कर मुकर गए, कभी आपने सुना कि ऐसा राजा जो बात कह कर मुकर जाए. ऐसे व्यक्ति को चुना ही नहीं जाना चाहिए. अगर हम 10-10 वोट भी खराब करें तो इनका सुपड़ा भी साफ कर सकते हैं. इसके बाद ये विधानसभा में खुद हमारे पास आएंगे.

टोहाना में मांगों को लेकर आढ़तियों का विरोध हुआ तेज

इस दौरान मार्किट कमेटी चेयरमैन राजेश ने आन्दोलन कर रहे आढ़तियों को गलत बताया. उनका कहना है कि सरकार ने व्यापारियों की बात मान ली है. ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए यहां पर बैठे है.

Intro:टोहाना जाखल में आढती रहे हडताल पर, मुखयमन्त्री को बताया बात-बात में मुकरने वाला राजा, कहा हम नहीं अब मुखयमन्त्री मिलेगे हमसे, मांगे नहीं मानी तो 15 को करनाल में होगा आन्दोलन, पंजाब के आढती भी करेगे भागेदारी। Body:आढती हडताल पर रहे, तो मार्किट कमेटी चैयरमैन राजेश व उपप्रधान जोगिन्द्र ने आन्दोलन पर बैठे आढतियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कि सरकार ने व्यापारियों की बात मान ली है पर ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए यहां पर बैठे है। प्रदेश में आढती हडताल की कडी मे टोहाना जाखल में व्यापारी हडताल पर रहे यहां पर व्यापारियों ने काला कानुन वापिस लो के नारे से सरकार का विरोध किया वही धरना स्थल पर मुखयमन्त्री को लेकर व्यापारी काफी आक्रोशित नजर आए प्रधान सतीश कुमार ने कहा कि ऐसा मुखयमत्री होना ही नहीं चाहिए यह तो बात कह कर मुकर गए, कभ्भी आपने सुना कि ऐसा राजा जो बात कह कर मुकर जाए। ऐसे व्यक्ति को चुना ही नहीं जाना चाहिए। अगर हम एक व्यक्ति 10-10 वोट भी खराब करे तो हम इनका सुपडा भी साफ कर सकते है इसके बाद ये विधानसभा में खुद हमारे पास आएगे।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
फाईल -001 बाईट मार्किट कमेटी चैयरमैन व वाईसचैयरमैन
फाईल 002 - बाईट सतीश कुमार
फाईल 001 - मार्कि ट कमेटी परिसर में नारेबाजी करते हुए आढती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.