चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल वो भगवान परशुराम की जयंती के कार्यक्रम को लेकर हरियाणा भर में दौरा कर लोगों को न्योता दे रहे हैं. इसी को लेकर नवीन जयहिंद हरियाणा के सिरसा जिले में पहुंचे यहां उन्होंने भगवान परशुराम की जयंती कार्यक्रम के लिए लोगों को न्योता दिया. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान (naveen jaihind controversial statement) भी दिया.
इस बार उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर बड़ा बयान दिया है. कश्मीरी पंडितों को फिल्म नहीं बल्कि एके47 चाहिए. अगर सरकार को कश्मीरी पंडितों को बचाना है तो उन्हें एके47 दे. तब बचेंगे वो. बातों से कुछ नहीं होगा. वो जो राहुल भट मरा है. जिसको पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मारा है. उसकी पत्नी तो खुद कह रही है कि हमें हथियार दो. अब एके47 लेकर पाकिस्तान से आतंकवादी आते हैं और कश्मीरी पंडितों को मारकर चले जाते हैं.- नवीन जयहिंद
22 मई को रोहतक के पहरावर गांव भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए नवीन जयहिंद ने सभी राजनेताओं और 36 बिरादरी के लोगों को न्योता दिया है. ये समारोह पहरावर गांव की उसी जमीन पर हो रहा है, जो फिलहाल नगर निगम के कब्जे में है. नवीन जयहिंद इस जमीन पर भगवान परशुराम का मंदिर, एक स्कूल और अस्पताल बनाने की मांग कर रहे हैं. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर सरकार जमीन देने पर विरोध करेगी, तो युद्ध होगा, नहीं तो जश्न मनाया जाएगा.
कौन हैं नवीन जयहिंद? नवीन जयहिंद अन्ना के आंदोलन के दिनों से ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रहे हैं. जयहिंद इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कोर सदस्यों में से एक हैं. वो जनलोकपाल ड्राफ्टिंग कमेटी के भी सदस्य थे. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हरियाणा के प्रभारी योगेंद्र यादव की छुट्टी कर दी गई थी. जिसके बाद नवीन जयहिंद को हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. नवीन जयहिंद ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जहां उनकी जमानत जब्त हो गई थी. नवीन जयहिंद ने साल 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में रोहतक सीट से दांव अजमाया था. जहां उन्हें करीब 46000 वोट मिले थे.
हरियाणा विधानसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद को पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में आगे बढ़ाया था, लेकिन वो हरियाणा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. यहां तक की उनके व्यवहार को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आलाकमान को शिकायत की. जिसके बाद नवीन जयहिंद को हरियाणा आप पार्टी के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा. नवीन जयहिंद की पत्नी सवाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. स्वाति मालीवाल अपने पति नवीन जयहिंद से तलाक ले चुकी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP