फतेहाबाद: टोहाना के दीवाना गांव के कंवरपाल ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. दूल्हा बने कंवरपाल अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर बिठाकर अपने घर लेकर आए. यही नहीं ट्रैक्टर किसान यूनियन का झंडा भी लगा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि दिवाना गांव निवासी तेज कंवरपाल सिंह की शादी ढेर निवासी इकबाल सिंह की बेटी मनिन्द्र कौर के साथ रविवार को हुई थी.
दूल्हा शादी से कुछ दिन पहले दिल्ली किसान आंदोलन में भाग लेकर घर आया था. जिसके बाद उसने इच्छा जताई कि वो शादी समारोह की रस्में निभाकर दुल्हन को किसानी झंडे लगे अपने ट्रैक्टर पर लेकर आएगा. दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई. जिसके बाद ढेर गांव के गुरुद्वारा साहिब में उनकी शादी धूमधाम से की गई.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून से देश का भोजन चंद लोगों के गोदाम में चला जाएगा- गुरनाम सिंह चढूनी
शाम को ढेर गांव से दुल्हन के घर से फूलों से सजे ट्रैक्टरों के काफिले में डोली रवाना हुई. बताया जा रहा है कि दूल्हे कंवरपाल की बहन कनाडा से इस शादी में शिरकत करने के लिए आई हुई थी. जिसने अपने भाई की इस पहल को सराहनीय बताया. वहीं ससुराल पक्ष के लोग और दुल्हन भी कंवरपाल की इस पहल से सहमत नजर आई.