ETV Bharat / state

किसान यूनियन के झंडे लगे ट्रैक्टर में विदा हुई दुल्हन, किसान आंदोलन का किया समर्थन - टोहाना किसान ट्रैक्टर डोली

किसान आंदोलन के समर्थन में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को किसान यूनियन का झंडा लगे ट्रैक्टर में लेकर घर पहुंचा.

tohana farmes protest support
किसान अपनी दूल्हन को ट्रैक्टर पर बिठाकर घर लेकर आया, वीडियो वायरल
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:52 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के दीवाना गांव के कंवरपाल ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. दूल्हा बने कंवरपाल अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर बिठाकर अपने घर लेकर आए. यही नहीं ट्रैक्टर किसान यूनियन का झंडा भी लगा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि दिवाना गांव निवासी तेज कंवरपाल सिंह की शादी ढेर निवासी इकबाल सिंह की बेटी मनिन्द्र कौर के साथ रविवार को हुई थी.

दूल्हा शादी से कुछ दिन पहले दिल्ली किसान आंदोलन में भाग लेकर घर आया था. जिसके बाद उसने इच्छा जताई कि वो शादी समारोह की रस्में निभाकर दुल्हन को किसानी झंडे लगे अपने ट्रैक्टर पर लेकर आएगा. दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई. जिसके बाद ढेर गांव के गुरुद्वारा साहिब में उनकी शादी धूमधाम से की गई.

किसान यूनियन के झंडे लगे ट्रैक्टर में विदा हुई दुल्हन

ये भी पढ़ें: कृषि कानून से देश का भोजन चंद लोगों के गोदाम में चला जाएगा- गुरनाम सिंह चढूनी

शाम को ढेर गांव से दुल्हन के घर से फूलों से सजे ट्रैक्टरों के काफिले में डोली रवाना हुई. बताया जा रहा है कि दूल्हे कंवरपाल की बहन कनाडा से इस शादी में शिरकत करने के लिए आई हुई थी. जिसने अपने भाई की इस पहल को सराहनीय बताया. वहीं ससुराल पक्ष के लोग और दुल्हन भी कंवरपाल की इस पहल से सहमत नजर आई.

फतेहाबाद: टोहाना के दीवाना गांव के कंवरपाल ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. दूल्हा बने कंवरपाल अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर बिठाकर अपने घर लेकर आए. यही नहीं ट्रैक्टर किसान यूनियन का झंडा भी लगा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि दिवाना गांव निवासी तेज कंवरपाल सिंह की शादी ढेर निवासी इकबाल सिंह की बेटी मनिन्द्र कौर के साथ रविवार को हुई थी.

दूल्हा शादी से कुछ दिन पहले दिल्ली किसान आंदोलन में भाग लेकर घर आया था. जिसके बाद उसने इच्छा जताई कि वो शादी समारोह की रस्में निभाकर दुल्हन को किसानी झंडे लगे अपने ट्रैक्टर पर लेकर आएगा. दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई. जिसके बाद ढेर गांव के गुरुद्वारा साहिब में उनकी शादी धूमधाम से की गई.

किसान यूनियन के झंडे लगे ट्रैक्टर में विदा हुई दुल्हन

ये भी पढ़ें: कृषि कानून से देश का भोजन चंद लोगों के गोदाम में चला जाएगा- गुरनाम सिंह चढूनी

शाम को ढेर गांव से दुल्हन के घर से फूलों से सजे ट्रैक्टरों के काफिले में डोली रवाना हुई. बताया जा रहा है कि दूल्हे कंवरपाल की बहन कनाडा से इस शादी में शिरकत करने के लिए आई हुई थी. जिसने अपने भाई की इस पहल को सराहनीय बताया. वहीं ससुराल पक्ष के लोग और दुल्हन भी कंवरपाल की इस पहल से सहमत नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.