फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में वेयर हाउस के गोदाम से 343 गेहूं के कट्टे चोरी होने का मामला सामने आया है. सरकारी गोदाम में गेहूं चोरी का मामला तूल पकड़ने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है. अधिकारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. ये चोरी जाखल के हरियाणा वेयर हाउस के गोदाम नंबर 4 से हुई है.
सरकारी गोदाम से गेहूं चोरी
गेहूं के 343 बैग चोरी होने की शिकायत वेयरहाउस मैनेजर गुरु प्रसाद ने पुलिस थाना को दे दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मैनेजर गुरु प्रसाद ने बताया कि हरियाणा पंजाब सीमा पर बस स्टैंड के नजदीक स्थित गोदाम नंबर 4 में उन्होंने गेहूं का स्टाक किया हुआ है.
बीते दिनों गेहूं के स्टाक की जांच के दौरान उन्हें पता लगा कि गेहूं के थैले कम हो गए हैं, जिसकी जांच की गई तो उन्होंने पाया कि 343 गेहूं के कट्टे कम है. शिकायत में बताया गया है कि 1 से 15 सितंबर के बीच में चोरी की वारदात हुई है.
उन्होंने बताया कि गोदाम के अंदर हर समय चौकीदार भी मौजूद रहता है. यहां अनेक कर्मचारी भी काम करते हैं. लोगों के गले से ये बात नहीं उतर रही है कि चार-चार लोगों की रखवाली के बीच आखिर सरकारी गोदाम में गेहूं कैसे चोरी हो गया?
ये भी पढ़ें- भिवानी: ज्यादा गौ ग्रास खिलाने से 20 गायों की मौत, 45 की हालत गंभीर
मामला उजागर होने के बाद प्रबंधक के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवा दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंच कर इसका निरीक्षण किया है. वहीं जाखल थाना पुलिस प्रभारी विक्रम जोशन ने बताया कि उनके पास शिकायत आ गई है. पुलिस इस मामले की हर तरह से पड़ताल कर रही है.