फतेहाबाद: कोरोना वायरस से भारत की जंग जारी है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. इस बीच फतेहाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों और संदिग्धों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के लिए नए बेड और साइड लॉकर लाए गए हैं.
आइसोलेशन वार्ड के लिए 23 नए बेड और 40 साइड लॉकर आए हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखवा दिया गया है. यमुनानगर जेल में बनी वर्कशॉप से ये नए बेड बनकर आए हैं. फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 महीने पहले इन नए बेड का ऑर्डर दिया गया था, लेकिन किसी वजह से इन बेड की सप्लाई नहीं मिल पा रही थी.
जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग की ओर आइसोलेशन वार्ड में बेड की डिमांड तुरंत प्रभाव से की गई. जिसके बाद अब इन बेड की सप्लाई फतेहाबाद नागरिक अस्पताल को मिल गई है.
ये भी पढ़िए: LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
जानकारी देते हुए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि 23 नए बेड और 40 साइड लॉकर की सप्लाई उन्हें मिल चुकी है और सभी को वार्ड में रखावा दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.