फतेहाबाद: देश और प्रदेश में जब से कोरोना महामारी शुरू हुई थी, तब से जमातियों को अलग-अलग स्थान पर क्वारेंटीन किया गया था. जो जमाती जहां मिला प्रशासन ने उसे वहीं पर क्वारेंटीन कर दिया था.
टोहाना में भी 11 जमातियों की सूचना प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टोहाना के राजभवन में इन जमातियों को क्वारेंटीन किया गया था. ये जमाती यहां करीब 39 दिन से रह रहे थे.
इनमें से एक सरताज नाम के जमाती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो यहां जमात के काम से 27 फरवरी को आए थे. प्रशासन ने उनकी जांच कराकर 31 मार्च को क्वारेंटीन किया था. यहां पर उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई. अब वो पूरी तरह से ठीक हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जमातियों को जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लीन चिट दे दी है. राजभवन टोहाना से सभी जमातियों को रवाना किया जा रहा है. इन जमातियों में से अधिकतर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं.