फतेहाबाद: फायर ब्रिगेड और नगर पालिका कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने 3 दिन की भूख हड़ताल शुरू कर दी है. नगर परिषद कार्यालय के बाहर कर्मचारी टेंट लगाकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पहले दिन 11 कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है. इन कर्मचारियों का कहना है कि वो मंत्री अनिल विज से कई बार उनको मांग पूरी होने का आश्वासन मिला है.
उनका कहना है कि हर बार आश्वासन देती है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके चलते उन्होंने 3 दिन से भूख हड़ताल शुरू की है. फायर ब्रिगेड कर्माचारी संघ के जिला प्रधान सतबीर सिंह का कहना है कि कर्मचारी 4000 रुपये मासिक भत्ते की मांग कर रहे हैं.
उनका कहना है कि गृह मंत्री ने मांगों को लेकर हामी भरी थी, लेकिन मांग पूरी नहीं की गई. वहीं सरकार द्वारा नगर पालिका में भर्ती के नए क्लर्क की छंटनी की जा रही है. जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. वहीं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग भी लगातार की जा रही है. इन सभी मांगों को लेकर वो भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी ये हड़ताल तीन दिन जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव