ETV Bharat / state

फरीदाबाद की आगरा नहर में कूदा युवक, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर, तलाश जारी - फरीदाबाद की खबर

फरीदाबाद की आगरा नहर (Agra Canal Faridabad) में बुधवार को एक युवक कूद गया. उसके दोस्तों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाये. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम युवक की तलाश में जुटी है.

Youth Jumped into Agra Canal
Youth Jumped into Agra Canal
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 5:40 PM IST

फरीदाबाद की आगरा नहर में कूदा युवक, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर, तलाश जारी

फरीदाबाद: खूनी नहर के नाम से बदनाम आगरा नहर में बुधवार को एक युवक कूद गया. तेज बहाव के कारण बह गया. बताया जा रहा है कि कूदने वाला युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान युवक अचानक से पल्ला पुल पर आया और नहर में कूद गया. उसको बचाने के लिए दोस्तों ने भी नहर में छलांग लगाई लेकिन उसे बचाने में सफल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- ट्रेनी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने आगरा नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

नहर में युवक के कूदने की घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची लेकिन युवक नहीं मिला. काफी देर तक खोजने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. युवक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया. युवक की पहचान फरीदाबाद के पल्ला निवासी 25 साल के अरुण के रूप में हुई है. अरुण अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.

युवक के साथ मौजूद रहे उसके दोस्त रोहित ने बताया कि अचानक से अरुण पल्ला पुल पर पहुंच गया. उसके बाद उसने पुल के ऊपर से नहर में कूद गया. उसे बचाने के लिए हमने भी छलांग लगा दी लेकिन उसे निकालने में कामयाबी नहीं मिली. नहर में कूदने वाले युवक के दोस्त रोहित के ने आरोप लगाया कि पुलिस युवक को ढूंढने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही है. ना तो नाव मंगाई गई और ना ही गोताखोर बुलाये गये.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला राधा ने बताया कि अरुण पुल से नीचे गिर गया है. जिसे बचाने के लिए उसके दो दोस्त भी नहर में कूदे लेकिन अरुण को बचा नहीं पाये. महिला ने कहा कि अरुण की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. परिवार में भी सब कुछ ठीक था. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास भी किया गया लेकिन युवक नहीं मिला. अभी उसकी तलाश जारी है.

गौरतलब है कि फरीदाबाद की आगरा नहर खूनी नहर के नाम से बदनाम है. नहर दोनों तरफ से खुली है और बस्ती के करीब से गुजरती है. आए दिन नहर में किसी न किसी व्यक्ति की डेड बॉडी मिलती रहती है. कोई ना कोई व्यक्ति इस नहर में या तो आत्महत्या कर लेता है या फिर गिर जाता है. इसी तरह बुधवार को पल्ला थाना क्षेत्र इलाके के अरुण भी कूद गया. फिलहाल अरुण को ढूंढने की कोशिश चल रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा. हरियाणा में बारिश और बाढ़ के चलते नगह में पानी का बहाव भी काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की आगरा नहर में डूबते युवक को बचाया गया, वीडियो वायरल

फरीदाबाद की आगरा नहर में कूदा युवक, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर, तलाश जारी

फरीदाबाद: खूनी नहर के नाम से बदनाम आगरा नहर में बुधवार को एक युवक कूद गया. तेज बहाव के कारण बह गया. बताया जा रहा है कि कूदने वाला युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान युवक अचानक से पल्ला पुल पर आया और नहर में कूद गया. उसको बचाने के लिए दोस्तों ने भी नहर में छलांग लगाई लेकिन उसे बचाने में सफल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- ट्रेनी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने आगरा नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

नहर में युवक के कूदने की घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची लेकिन युवक नहीं मिला. काफी देर तक खोजने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. युवक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया. युवक की पहचान फरीदाबाद के पल्ला निवासी 25 साल के अरुण के रूप में हुई है. अरुण अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.

युवक के साथ मौजूद रहे उसके दोस्त रोहित ने बताया कि अचानक से अरुण पल्ला पुल पर पहुंच गया. उसके बाद उसने पुल के ऊपर से नहर में कूद गया. उसे बचाने के लिए हमने भी छलांग लगा दी लेकिन उसे निकालने में कामयाबी नहीं मिली. नहर में कूदने वाले युवक के दोस्त रोहित के ने आरोप लगाया कि पुलिस युवक को ढूंढने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही है. ना तो नाव मंगाई गई और ना ही गोताखोर बुलाये गये.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला राधा ने बताया कि अरुण पुल से नीचे गिर गया है. जिसे बचाने के लिए उसके दो दोस्त भी नहर में कूदे लेकिन अरुण को बचा नहीं पाये. महिला ने कहा कि अरुण की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. परिवार में भी सब कुछ ठीक था. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास भी किया गया लेकिन युवक नहीं मिला. अभी उसकी तलाश जारी है.

गौरतलब है कि फरीदाबाद की आगरा नहर खूनी नहर के नाम से बदनाम है. नहर दोनों तरफ से खुली है और बस्ती के करीब से गुजरती है. आए दिन नहर में किसी न किसी व्यक्ति की डेड बॉडी मिलती रहती है. कोई ना कोई व्यक्ति इस नहर में या तो आत्महत्या कर लेता है या फिर गिर जाता है. इसी तरह बुधवार को पल्ला थाना क्षेत्र इलाके के अरुण भी कूद गया. फिलहाल अरुण को ढूंढने की कोशिश चल रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा. हरियाणा में बारिश और बाढ़ के चलते नगह में पानी का बहाव भी काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की आगरा नहर में डूबते युवक को बचाया गया, वीडियो वायरल

Last Updated : Jul 26, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.