फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक युवक की 250 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो (Youth Falls Into Dig In Faridabad) गई. घटना अरावली क्षेत्र में स्थित पाली गांव के पास की है. जहां युवक की मौत सेल्फी लेने के चक्कर में हुई है. फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अगले दिन शव को खाई से बाहर निकाला.
मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले कमल अपने दोस्त रवि और हेमेंद्र के साथ कार से पाली के पास मौजूद बेंदा खदान के पास पहुंचे. यहां पहुंचते ही तीनों दोस्त खदान के किनारे बैठकर शराब पीने लगे. इसी बीच कमल खदान के किनारे खड़ा होकर अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगा. यही नहीं उसने परिवार को वीडियो कॉल यहां का नजारा दिखाने लगा. इसी दौरान पांव फिसलने से वह 250 फीट गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो (youth died in faridabad) गई.
हादसा होते ही रवि ने कमल के परिवारवालों को फोन करके बताया कि कमल गहरी खाई में गिर गया. इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे. तब जाकर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अगले दिन शव को खाई से बाहर निकाला. पुलिस की मानें तो उन्हें रात 10:00 बजे कमल के खाई में गिरने की सूचना मिली. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची लेकिन रात होने की वजह से काफी दिक्कतें आ रही थी. इसके बाद सुबह दोबारा पुलिस की टीम वहां पर पहुंची और दोपहर 12:00 बजे शव को खाई से बाहर निकाला.
कमल के छोटे भाई विमल ने बताया कि रोज सुबह कमल अपने ऑफिस जाता था. शाम 7:00 बजे तक घर लौट आता था. शनिवार सुबह वह ड्यूटी गया था मगर वापस नहीं लौटा. रात करीब 8:30 रवि ने घर आकर बताया कि कमल अभी तक घर पहुंचा क्या उसे तो घर के पास ही छोड़ा था. उसके बाद सभी को चिंता होने लगी रात करीब 9:30 बजे रवि फोन करके बताया कि कमल गहरी खाई में गिर गया इसके बाद परिवार को कमल के खाई में गिरने की सूचना मिली.
ये भी पढ़ें- अरावली में बने अवैध फार्म हाउसों पर कार्रवाई शुरू, वन विभाग ने थमाए नोटिस