फरीदाबाद: देर रात बसंतपुर गांव फरीदाबाद में 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है. खबर है कि प्रदीप और उसकी पत्नी बसंतपुर गांव में किराये के मकान में रहते हैं. देर रात प्रदीप का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद प्रदीप की पत्नी घर से निकल गई और पास में ही स्थित अपनी मौसी के घर चली गई. इसके बाद प्रदीप ने कमरे में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
प्रदीप के पड़ोसी नितिन ने बताया कि प्रदीप की जान बचाई जा सकती थी. प्रदीप की और उसकी बीवी की लड़ाई हुई थी. उसके बाद उसकी बीवी घर से निकल गई. इस बात की जानकारी सिर्फ मकान मालिक को थी. अगर मकान मालिक चाहता तो प्रदीप की जान बच सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मकान मालिक की गलती से प्रदीप की जान गई है. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सबसे पहले तो लोग प्रदीप को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. मकान मालिक ने बताया कि पति और पत्नी दोनों के आए दिन झगड़े होते रहते थे. फिलहाल सभी लोगों से पूछताछ जारी है. जिसके आधार पर तफ्तीश जारी है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 20 साल का प्रदीप उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला था. कुछ दिन पहले वो बसंतपुर गांव फरीदाबाद में किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था. प्रदीप अपनी पत्नी के साथ इस मकान में रहता था. प्रदीप गैस डिलीवरी का काम करता था.