ETV Bharat / state

फरीदाबाद में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, महिला के परिजनों ने दहेज को लेकर ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 6:18 PM IST

Murder over dowry in Faridabad!: फरीदाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों मे एक युवती की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि दहेज को लेकर हत्या की गयी है. पुलिस ने मृतिका के पति, सास, और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Murder over dowry in Faridabad!
दहेज को लेकर महिला की हत्या का आरोप

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के एलिट प्रीमियम सोसाइटी में रहने वाली 37 वर्षीय सोनिया मोंगा की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोनिया के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज करा दिया है.

सोनिया के परिजनों का आरोप: मृतिका सोनिया की बहन मोना वर्मा ने बताया कि उन्हें सोनिया के पति द्वारा फोन पर जानकारी दी गई की आप अस्पताल पहुंच जाइए सोनिया की मौत हो चुकी है. मोना का कहना है कि जब वे लोग अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से सोनिया के बारे में बातचीत की तो डॉक्टर ने बताया कि जब सोनिया अस्पताल पहुंची थी तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मोना ने बताया कि उसकी बहन सोनिया की शादी फरीदाबाद के सेक्टर 28 के रहने वाले अजय मोंगा के साथ 30 जनवरी 2012 को हुई थी. शादी के बाद से ही सोनिया को उसके ससुराल वाले दहेज नहीं लाने के नाम पर प्रताड़ित करते थे. मोना की मांग है कि सोनिया के आरोपी पति और सास- ससुर के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे.

पुलिस ने जांच शुरू की: इस मामले में थाना बीपीटीपी के जांच अधिकारी सूरज सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें बीती रात अकाउंट अस्पताल से महिला की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया. जांच अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि मृतिका की मां ईश्वरी देवी के बयान पर आरोपी पति अजय मोगा, सास नीलम और ससुर अशोक के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के एलिट प्रीमियम सोसाइटी में रहने वाली 37 वर्षीय सोनिया मोंगा की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोनिया के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज करा दिया है.

सोनिया के परिजनों का आरोप: मृतिका सोनिया की बहन मोना वर्मा ने बताया कि उन्हें सोनिया के पति द्वारा फोन पर जानकारी दी गई की आप अस्पताल पहुंच जाइए सोनिया की मौत हो चुकी है. मोना का कहना है कि जब वे लोग अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से सोनिया के बारे में बातचीत की तो डॉक्टर ने बताया कि जब सोनिया अस्पताल पहुंची थी तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मोना ने बताया कि उसकी बहन सोनिया की शादी फरीदाबाद के सेक्टर 28 के रहने वाले अजय मोंगा के साथ 30 जनवरी 2012 को हुई थी. शादी के बाद से ही सोनिया को उसके ससुराल वाले दहेज नहीं लाने के नाम पर प्रताड़ित करते थे. मोना की मांग है कि सोनिया के आरोपी पति और सास- ससुर के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे.

पुलिस ने जांच शुरू की: इस मामले में थाना बीपीटीपी के जांच अधिकारी सूरज सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें बीती रात अकाउंट अस्पताल से महिला की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया. जांच अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि मृतिका की मां ईश्वरी देवी के बयान पर आरोपी पति अजय मोगा, सास नीलम और ससुर अशोक के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के अंबाला में सेना की भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 17 मुन्ना भाई, आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

ये भी पढ़ें: करनाल में बेटों ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.