फरीदाबाद: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. पृथला के गांव असावटी के रहने वाली एक विवाहिता प्रीति नाम की महिला ने अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली. जिसके बाद ससुराल वालों ने मृतक महिला के परिजनों को सूचित कर उन्हें चांदपुर गांव बुलाया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक महिला का भाई मौके पर पहुंच गया. मृतक महिला के भाई ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि प्रीति की मौत अचानक नहीं हुई है बल्कि ससुराल के लोगों ने ही उसकी हत्या कर दी है. ससुराल के लोग उससे आए दिन पैसों की डिमांड करते थे. उसका पति कन्हैया पलवल सदर थाने में कॉन्स्टेबल है. उसके पति को आईपीएल, ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत थी. एक दो साल पहले उसका पति जुआ में 25 लाख रुपए भी हार गया था और इन पैसों की भुगतान के लिए प्रीति के साथ आए दिन मारपीट करता था. मृतक महिला के भाई का आरोप है कि उसका पति हमेशा मायके से पैसे लेकर आने की बात कहता था. प्रीति ने इन सभी बातों को बताया था.
प्रीति के भाई का कहना है कि, बहन के कहने पर उसके मायके वालों ने 25 लाख में 10 लाख हमने दिए थे. इसके बावजूद भी उसके ससुराल के लोग और पैसों की डिमांड करते थे. वहीं, अब रविवार देर शाम उनके पास फोन आया कि प्रीति की मौत हो गई है. जब प्रीति के ससुराल जाकर देखा तो प्रीति घर में मृत पड़ी हुई थी. मृतक के भाई ने बताया कि उसने बहन के पति सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है.
वह इस पूरे मामले पर छायसा थाने के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया मृतक के भाई की तरफ से पति सहित पांच लोगों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी फिलहाल मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा उसकी मृत्यु किन कारणों से हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का पति पलवल के सदर थाने में कॉन्स्टेबल है.
ये भी पढ़ें: करनाल में मुनीम की संदिग्ध मौत, खेत में बने ट्यूबवेल की होदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस