नूंह: हरियाणा में पिछले 5 महीने से एक शख्स लगातार चर्चा में है. चर्चा किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि हत्या और हिंसा फैलाने के आरोप में. उसका नाम है मोनू मानेसर. दरअसल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा के दौरान ये खबर फैली कि नासिर और जुनैद का हत्या आरोपी मोनू मानेसर भी इसमें शामिल है. इसी के बाद कथित तौर पर दो गुटों में झड़प हो गई और ये झड़प देखते-देखते हिंसा में बदल गई. हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल ने पहली बार मोनू मानेसर पर बयान दिया है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ये मोनू मानेसर है कौन, जिसको बचाने का आरोप हरियाणा सरकार और पुलिस पर लग रहा है. और जिसकी कथित मौजदूगी की वजह से हिंसा फैलने की चर्चा है.
दरअसल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा से पहले मोनू मानेसर ने रविवार यानि 30 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट किया. उस वीडियो में उसने अपने दल के लोगों से यात्रा में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की. उसने ये दावा किया कि वो खुद भी इस यात्रा में शामिल होगा. हलांकि पुलिस ने यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने से साफ इनकार किया है. नूंह की कानून व्यवस्था संभालने वाले भिवानी एसपी नरेंद्र सिंह बिजरानिया ने कहा कि मोनू मानेसर इसमें शामिल नहीं था.
ब्रज मंडल यात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था. उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है. पुलिस सभी मामलों की छानबीन कर रही है. एसपी नरेंद्र सिंह बिजरानिया
ये भी पढ़ें- SIT करेगी नूंह हिंसा की जांच, चार जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, अब तक 116 लोग गिरफ्तार
नासिर-जुनैद की हत्या का आरोपी है मोनू- मोनू मानेसर वही शख्स है, जिस पर राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले पशु व्यापारी 25 साल के नासिर और उसके चाचा 35 साल के जुनैद की हत्या का आरोप है. नासिर और जुनैद का शव 16 फरवरी को भिवानी जिले में एक जली हुई बोलेरो में मिला था. नासिर और जुनैद के घर वालों ने 15 फरवरी को ही दोनों के अपहरण करने की शिकायत राजस्थान पुलिस को दी थी. इसमें मोनू समेत 5 लोग नामजद बनाये गये थे. कहा जा रहा है कि नासिर और जुनैद को गौ तस्करी के आरोप में अपहरण करके मार दिया गया और उन्हीं की बोलेरो में जला दिया गया. मोनू इस हत्या का प्रमुख आरोपी है.
कौन है मोनू मानेसर- मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है. उसकी उम्र करीब 32 साल है. उसके पिता ओमप्रकाश यादव की मौत हो चुकी है, वो प्राइवेट स्कूल में बस चलाया करते थे. मोनू मानेसर तीन भाई-बहनों में बीच का है. उसके दो बच्चे भी हैं. उसने अपनी स्कूलिंग मानेसर के ही प्राइवेट स्कूल से की है. मानेसर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से उसने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. 2011 में वो बजरंग दल से जुड़ गया और गौ रक्षक दल का हिस्सा बन गया. मोनू हरियाणा काऊ टास्क फोर्स का भी सदस्य है और गौ तस्करी रोकने का काम करता है.
ये भी पढ़ें- हिंसा के बाद गुरुग्राम में दुकानों के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- यहां पर हिंदू कारीगर काम करते हैं
सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है मोनू- मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहता है. गौ तस्करी से जुड़े वीडियो वो लगातार पोस्ट करता है. इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वो हथियारों के साथ फोटो भी पोस्ट करता है. उसकी कई फोटो बड़े नेताओं के साथ भी हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी उसकी फोटो सोशल मीडिया पर है. वो यूट्यूब चैनल भी चलाता है.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="राजस्थान सरकार ने बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. हमने उनसे कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह हम मुहैया कराएंगे. राजस्थान पुलिस उस पर कार्रवाई करे. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा.
#WATCH | Haryana CM ML Khattar says, "Rajasthan govt had registered an FIR against Bajrang Dal's Monu Manesar. We have told them that whatever help is required to look for him will be provided by us..." pic.twitter.com/kd6nbBfbNQ
— ANI (@ANI) August 2, 2023
">#WATCH | Haryana CM ML Khattar says, "Rajasthan govt had registered an FIR against Bajrang Dal's Monu Manesar. We have told them that whatever help is required to look for him will be provided by us..." pic.twitter.com/kd6nbBfbNQ
— ANI (@ANI) August 2, 2023
#WATCH | Haryana CM ML Khattar says, "Rajasthan govt had registered an FIR against Bajrang Dal's Monu Manesar. We have told them that whatever help is required to look for him will be provided by us..." pic.twitter.com/kd6nbBfbNQ
— ANI (@ANI) August 2, 2023