फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस कर्मचारी स्कूटी सवार युवक को डंडा मारता है. लेकिन डंडा युवक की आंख पर जा लगता है. जिससे उस युवक की आंख से खून निकलने लगता है.
जिसके बाद युवक और पुलिस कर्मचारी के बीच जमकर झड़प होने लगती है. युवक और पुलिस के बीच झड़प को देखकर आसपास के लोग भी वहां इकठ्ठा हो जाते हैं. जब लोग युवक की आंख से खून निकलते देखते हैं. तो वो पुलिसकर्मी से सवाल पुछने लगते हैं. पुलिसकर्मी और घायल युवक के बीच गाली-गलौज तक की नौबत आ जाती है.
कुछ समय बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर आ जाते हैं और बीच बचाव करने लगते हैं. मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मी डांडा मारने वाले पुलिसकर्मी को थाने ले जाते हैं और घायल युवक को अस्पताला भेज देते हैं.
बता दें कि यह वीडियो फरीदाबाद ओल्ड मार्केट का है. जहां वीडियो में दिख रहा पुलिस कर्मचारी ड्यूटी दे रहा था. तभी स्कूटी सवार युवक के साथ इस पुलिसकर्मी की बहस हो जाती है. उसके बाद की ये वीडियो है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, फरीदाबाद से लौट रहे थे अपने घर