फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 35 के पार्षद कपिल डागर की मारपीट का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बीजेपी पार्षद ने एक ओयो होटल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की थी जिसको लेकर ओयो होटल के मैनेजर ने पुलिस में इसकी शिकायत दी थी. होटल के मैनेजर ने बताया कि वार्ड नंबर 35 के पार्षद उनके साथ आए दिन दबंगई करते हैं और होटल को बंद कराने की धमकी देते हैं जिससे वो काफी परेशान हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: बिजली चोरी रोकने गई टीम के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
ये पूरी मामला बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 रंजीत सिंह एनक्लेव का है जहां ओयो होटल खोले जाने पर बीजेपी पार्षद कपिल डागर आए दिन उन्हें होटल को बंद कराने की धमकी देते हैं. होटल के मालिक का ये भी आरोप है कि पार्षद कुछ महिलाओं को होटल पर लाकर हंगामा भी करवाते हैं.
वहीं बिल्डिंग की मालिक एक बुजुर्ग महिला हैं और उनका कहना है कि उनका पति काफी बीमार रहते हैं और बेटा पढ़ाई करता है, ऐसे में घर का खर्च चलाने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है इसलिए उन्होंने मकान में कमरे बनवाकर उसे किराया पर चढ़ा दिया है जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है. बिल्डिंग की मालिक ने कहा कि इसी बात पर बीजेपी पार्षद आए दिन होटल के बाहर हंगामा करता है और उसे बंद करने की धमकी देता रहता है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में युवती और दुकानदार की पिटाई के वीडियो वायरल, गिरफ्त से बाहर आरोपी
वहीं पुलिस की मानें तो पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है और उनका कहना है कि जो भी तथ्य होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि चावला कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने ये भी बताया कि होटल मालकि के ओयो से संबंधित सभी दस्तावेज पूरे हैं, जिसे पुलिस ने अच्छी तरह चेक किया है.