फरीदाबाद: गोंच्छी गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दुकानों में टक्कर (tractor accident faridabad) मार दी. हादसे में 2 महिलाओं सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दरअसल गांव में बुधवार देर शाम को ट्रैक्टर चलाकर ला रहे दो युवक संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर सहित एक दुकान में जा घुसे. ये पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो युवक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को कैसे दुकान के अंदर ले घुसते हैं. वहीं अगर पास में आ रही महिला और दुकान के बाहर बैठे युवकों का ध्यान असंतुलित ट्रैक्टर की तरफ नहीं जाता तो उनकी जान भी खतरे में आ सकती थी. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां पर एक महिला की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- लिफ्ट का तार टूटने से फतेहाबाद में हादसा, 10 वर्षीय बच्चे की मौत, 1 घायल
हादसे में घायल युवक सतीश और घटना के चश्मदीदों की मानें तो ट्रैक्टर को चलाने वाले दोनों बच्चे नाबालिग थे, जिन्होंने ट्रैक्टर को तेज गति में लाकर दुकानों को टक्कर मार दी. हालांकि हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में संजय कॉलोनी थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने कहा कि अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. पीड़ितों से शिकायत मिलने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP