फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने तीन आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल और कार सहित गिरफ्तार (faridabad vehicle thieves arrested) करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रफीक उर्फ सरदार निवासी आशियाना फ्लैट सेक्टर-56, मनीष निवासी गांव कुंदेर जिला भरतपुर राजस्थान हाल न्यू बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद और फैजू निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान हाल भारत कॉलोनी खेड़ी पुल फरीदाबाद के रूप में हुई है.
तीनों आरोपी ओल्ड फरीदाबाद से मोटरसािकिल चोरी करके मेवात बेचने के लिए ले जा रहे थे. तीनों आरोपियों को शनिवार को प्रतापगढ़ पुल सेक्टर-56 एरिया से क्राइम ब्रांच टीम ने काबू किया. आरोपी थाना ओल्ड एरिया से चुराई हुई मोटरसाइकिल से जा रहे थे. आरोपियों ने एक गाड़ी एसजीएम नगर क्षेत्र से चोरी की थी. जिसे थाना धौज के क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़कर चले गए थे, उसको भी बरामद किया जा चुका है. आरोपियों पर थाना ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-58 में 2-2, थाना सदर बल्लबगढ़, एसजीएम नगर, एनआईटी, मुजेसर, सेन्ट्रल में 1-1 मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: चोरी के बाद घर पर खड़ी कर रखी थी मोटरसाइकिलें, बेचने से पहले ही चोर गिरफ्तार
तीनों आरोपी चोरी के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुके हैं. आरोपियों से 7 मोटरसाइकिल, एक कार बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सेक्टर-17 की झुग्गियों में रहते थे. वहां से तीनों एक दूसरे के जानते हैं. तीनों आरोपी नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपी फेजू को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर मामलों में पूछताछ की जाएगी. दो आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP