ETV Bharat / state

सर्दी में सब्जियों के भाव धड़ाम, जानिए बल्लभगढ़ में सब्जियों के क्या है दाम - सब्जियों के दाम में भारी गिरावट

कुछ ही दिन पहले सब्जियों के दाम में काफी उछाल देखा गया था. लेकिन आज सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है (vegetables price Fall in Ballabhgarh) जिसका आम अपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है वहीं सब्जी बिक्रेताओं और किसानों के चेहरे लटके हुए नजर आ रहे हैं.

vegetables price Fall in Ballabhgarh
बल्लभगढ़ में सब्जियों के रेट
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 10:28 PM IST

बल्लभगढ़ में सब्जियों के रेट.

बल्लभगढ़: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सब्जियों के दाम (price of vegetables in Ballabhgarh) ने बड़ी राहत दी है. मौसम में ठंडक बढ़ते ही सभी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले सब्जियों के दाम कम हुए हैं. थोक मंडियों के साथ फरीदाबाद शहर के सब्जी बाजारों में भी सब्जियों के दामों में काफी (vegetables price Fall in Ballabhgarh) गिरावट रही.

पिछले कुछ सप्ताह से हरी सब्जियां महंगाई की वजह से आम उभोक्ताओं की पहुंच से दूर होती जा रही थीं. सर्दी के मौसम में सब्जियों के उत्पादन व मंडियों और बाजारों में आवक बढ़ने से सभी तरह की सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. अधिक उत्पादन से उनके खराब होने की आशंका रहती है. लिहाजा व्यापारी कम दाम में सब्जियों को बेच रहे हैं. इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

Common people happy with the rate of vegetables
सब्जियों के रेट से आम जन खुश

दुकानदारों को रेट के साथ समझौता कर अपना माल खपाने को मजबूर होना पड़ रहा है. किसान कम भाव पर सब्जियां बेच रहे हैं. ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं. लोकल आवक बढऩे से सब्जियों की कीमत भी दिन-प्रतिदिन कम हो (vegetables price Fall in Ballabhgarh) रही है. सब्जी व्यापारी ने बताया कि ठंड में लोकल आवक बढ़ जाती है. ठंड में किसान ज्यादा दिन तक सब्जियां नहीं रख सकते हैं. चलिए बल्लभगढ़ में जानते हैं अलग-अलग सब्जियों के रेट... सब्जियों के रेट एरिया के हिसाब से अलग हो सकते हैं...

vegetables price Fall in Ballabhgarh
बल्लभगढ़ में सब्जियों के रेट.

ये भी पढ़ें: नए साल पर महंगाई का झटका, हरियाणा में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, जानें ताजा कीमत

सर्द मौसम में सब्जियां काली व खराब हो जाती हैं. पल-पल बदलते मौसम की वजह से सब्जियों के (price of vegetables in Ballabhgarh) दाम कम हुए हैं. आने वाले समय में कीमत में और गिरावट आ सकती है. ग्राहक बहुत खुश है क्योंकि पहले के मुताबिक 700-800 रुपए की सब्जियां ले जाते थे अब सब्जियां सस्ती हो गई है अब तो ढाई सौ में हफ्ते की सब्जी ले जाते हैं.

Common people happy with the rate of vegetables
सब्जियों के रेट से आम जन खुश

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में तीन युवकों ने तोड़ा साइन बोर्ड, ग्रामीणों ने थाने के अंदर रगड़वाई नाक, देखें वीडियो

बल्लभगढ़ में सब्जियों के रेट.

बल्लभगढ़: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सब्जियों के दाम (price of vegetables in Ballabhgarh) ने बड़ी राहत दी है. मौसम में ठंडक बढ़ते ही सभी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले सब्जियों के दाम कम हुए हैं. थोक मंडियों के साथ फरीदाबाद शहर के सब्जी बाजारों में भी सब्जियों के दामों में काफी (vegetables price Fall in Ballabhgarh) गिरावट रही.

पिछले कुछ सप्ताह से हरी सब्जियां महंगाई की वजह से आम उभोक्ताओं की पहुंच से दूर होती जा रही थीं. सर्दी के मौसम में सब्जियों के उत्पादन व मंडियों और बाजारों में आवक बढ़ने से सभी तरह की सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. अधिक उत्पादन से उनके खराब होने की आशंका रहती है. लिहाजा व्यापारी कम दाम में सब्जियों को बेच रहे हैं. इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

Common people happy with the rate of vegetables
सब्जियों के रेट से आम जन खुश

दुकानदारों को रेट के साथ समझौता कर अपना माल खपाने को मजबूर होना पड़ रहा है. किसान कम भाव पर सब्जियां बेच रहे हैं. ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं. लोकल आवक बढऩे से सब्जियों की कीमत भी दिन-प्रतिदिन कम हो (vegetables price Fall in Ballabhgarh) रही है. सब्जी व्यापारी ने बताया कि ठंड में लोकल आवक बढ़ जाती है. ठंड में किसान ज्यादा दिन तक सब्जियां नहीं रख सकते हैं. चलिए बल्लभगढ़ में जानते हैं अलग-अलग सब्जियों के रेट... सब्जियों के रेट एरिया के हिसाब से अलग हो सकते हैं...

vegetables price Fall in Ballabhgarh
बल्लभगढ़ में सब्जियों के रेट.

ये भी पढ़ें: नए साल पर महंगाई का झटका, हरियाणा में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, जानें ताजा कीमत

सर्द मौसम में सब्जियां काली व खराब हो जाती हैं. पल-पल बदलते मौसम की वजह से सब्जियों के (price of vegetables in Ballabhgarh) दाम कम हुए हैं. आने वाले समय में कीमत में और गिरावट आ सकती है. ग्राहक बहुत खुश है क्योंकि पहले के मुताबिक 700-800 रुपए की सब्जियां ले जाते थे अब सब्जियां सस्ती हो गई है अब तो ढाई सौ में हफ्ते की सब्जी ले जाते हैं.

Common people happy with the rate of vegetables
सब्जियों के रेट से आम जन खुश

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में तीन युवकों ने तोड़ा साइन बोर्ड, ग्रामीणों ने थाने के अंदर रगड़वाई नाक, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 4, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.