बल्लभगढ़: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सब्जियों के दाम (price of vegetables in Ballabhgarh) ने बड़ी राहत दी है. मौसम में ठंडक बढ़ते ही सभी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले सब्जियों के दाम कम हुए हैं. थोक मंडियों के साथ फरीदाबाद शहर के सब्जी बाजारों में भी सब्जियों के दामों में काफी (vegetables price Fall in Ballabhgarh) गिरावट रही.
पिछले कुछ सप्ताह से हरी सब्जियां महंगाई की वजह से आम उभोक्ताओं की पहुंच से दूर होती जा रही थीं. सर्दी के मौसम में सब्जियों के उत्पादन व मंडियों और बाजारों में आवक बढ़ने से सभी तरह की सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. अधिक उत्पादन से उनके खराब होने की आशंका रहती है. लिहाजा व्यापारी कम दाम में सब्जियों को बेच रहे हैं. इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है.
दुकानदारों को रेट के साथ समझौता कर अपना माल खपाने को मजबूर होना पड़ रहा है. किसान कम भाव पर सब्जियां बेच रहे हैं. ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं. लोकल आवक बढऩे से सब्जियों की कीमत भी दिन-प्रतिदिन कम हो (vegetables price Fall in Ballabhgarh) रही है. सब्जी व्यापारी ने बताया कि ठंड में लोकल आवक बढ़ जाती है. ठंड में किसान ज्यादा दिन तक सब्जियां नहीं रख सकते हैं. चलिए बल्लभगढ़ में जानते हैं अलग-अलग सब्जियों के रेट... सब्जियों के रेट एरिया के हिसाब से अलग हो सकते हैं...
ये भी पढ़ें: नए साल पर महंगाई का झटका, हरियाणा में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, जानें ताजा कीमत
सर्द मौसम में सब्जियां काली व खराब हो जाती हैं. पल-पल बदलते मौसम की वजह से सब्जियों के (price of vegetables in Ballabhgarh) दाम कम हुए हैं. आने वाले समय में कीमत में और गिरावट आ सकती है. ग्राहक बहुत खुश है क्योंकि पहले के मुताबिक 700-800 रुपए की सब्जियां ले जाते थे अब सब्जियां सस्ती हो गई है अब तो ढाई सौ में हफ्ते की सब्जी ले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में तीन युवकों ने तोड़ा साइन बोर्ड, ग्रामीणों ने थाने के अंदर रगड़वाई नाक, देखें वीडियो