फरीदाबाद: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से जहां लोग पहले ही परेशान थे, वहीं अब सब्जियों की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी से लोगों के रसोई का बजट बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. सब्जी मंडी में सब्जियां अपने पहले के भाव से दोगुना भाव पर बिक रही हैं और मजबूरी में लोगों को महंगे दामों पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं.
सब्जियों के दाम-
सब्जी | कीमत | बढ़ोत्तरी |
प्याज | 30 रुपये | 10 रुपये |
टमाटर | 50 रुपये | 30 रुपये |
आलू | 40 रुपये | 20 रुपये |
मटर | 100 रुपये | 60 रुपये |
मशरूम | 60 रुपये | 30 रुपये |
अन्य राज्यों से महंगी आ रही हैं सब्जियां
फरीदाबाद सेक्टर-16 की सब्जी मंडी में रिटेल दुकानदारों ने बताया की ट्रांसपोर्ट से जो सब्जियां वो अन्य राज्यों से मंगा रहे हैं उन सब्जियों के भाव ज्यादा बढ़ गए हैं और इसी वजह से उनको सब्जियां भी महंगी बेचनी पड़ रही है.
जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने बताया कि वो हमेशा मंडी से सब्जियां खरीदते हैं और जब भी महंगाई होती है तो उसकी मार सिर्फ गरीब आदमी पर ही पड़ती है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जहां पर सब्जियों का उत्पादन ज्यादा है वहां से सब्जियां लाकर फरीदाबाद में बेची जाएं, ताकि सब्जियों की कीमतों में जो उछाल आ रहा है उस पर काबू पाया जा सके.
ये भी पढ़ें- पहले लॉकडाउन और अब डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट पर पड़ रही दोहरी मार