ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में इस बार मिल रहा है 'वेज चिकन', लोगों को खूब पसंद आ रहा स्वाद - सूरजकुंड मेला फूड स्टॉल

फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए एक विशेष स्टॉल लगी है. इस मेले में वेजिटेरियन फूड को नॉनवेज स्टाइल में पेश किया जा रहा है. विस्तार से पढ़ें.

veg food in non veg style in surajkund mela
सूरजकुंड में वेज चिकन स्टॉल
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 9:28 AM IST

फरीदाबाद: नॉन वेज फूड के आप दिवाने हैं और आज कल नॉन वेज की वजह से फैल रही बीमारियों से आप डर चुके हैं. आप मजबूरी में नॉन वेज छोड़ना चाहते हैं तो परेशान मत हों. सीधे चले जाइए फरीदाबाद में लगे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में. यहां आप टेंशन फ्री होकर वेज चिकन खा सकते हैं, जी हां... वेज होगा, लेकिन टेस्ट में चिकन ही फील होगा.

सूरजकुंड मेले में लगी वेजले स्टॉल से ले सकते हैं नॉनवेज जैसा स्वाद, देखिए वीडियो

सूरजकुंड मेले में पहली बार नॉनवेज के शौकीनों के लिए वेजले नाम की एक दूकान गजब के व्यंजन परोस रही है. ये व्यंजन हैं तो पूरी तरह से शाकाहारी, लेकिन बनाने का तरीका ऐसा है कि इसका स्वाद नॉन वेज को मात दे जाए. वेजले नाम के इस दूकान का मेन कॉन्सेप्ट ही कुछ ऐसा है.

मांसाहार कलेवर में शुद्ध शाकाहार
मेले में इस दुकान ने अलग स्टाइल में सोया प्रोडक्ट को पेश करके मांसाहारी भोजन खाने की सोच बदल डाली है. जो स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर तो है ही साथ ही लज्जतदार और जायकेदार भी है. वेजले कंपनी ने खाने की दुनिया में क्रांति लाते हुए लोगों के लिए सोया से बने शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों को परोसा.

यहां मिलता है वेज मीट
यहां पर लोगों को सोया सीक कबाब, शामी कबाब, वेज चिकन, वेजेटेरियन शवर्मा, वेज मीट, सोया नूडली, सोया वेजेट, सोया चिक्का रोगन जोश, सोया वेज मटन और चिकन टिक्का बेहद पसंद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव में दिखी बीजेपी-जेजेपी की जुगलबंदी, दुष्यंत ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

आपको बता दें कि कई देशों में नॉनवेज से वेजिटेरियन की तरफ बढ़ रहे लोगों के लिए सोयाबीन से बनी खाद्य पदार्थ का काम कर सकते हैं. सोयाबीन के आइटम का स्वाद बिल्कुल नॉनवेज जैसा है लेकिन है पूरी तरह से वेज. इतना ही नहीं सोयाबीन से बनाए जा रहे सभी डिश के नाम नॉनवेज डिश जैसे ही रखे गए हैं. अगर आप सूरजकुंड मेला देखने पहुंच रहे हैं और नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो आप सोयाबीन से बने खाद्य पदार्थों को भी आजमा सकते हैं.

फरीदाबाद: नॉन वेज फूड के आप दिवाने हैं और आज कल नॉन वेज की वजह से फैल रही बीमारियों से आप डर चुके हैं. आप मजबूरी में नॉन वेज छोड़ना चाहते हैं तो परेशान मत हों. सीधे चले जाइए फरीदाबाद में लगे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में. यहां आप टेंशन फ्री होकर वेज चिकन खा सकते हैं, जी हां... वेज होगा, लेकिन टेस्ट में चिकन ही फील होगा.

सूरजकुंड मेले में लगी वेजले स्टॉल से ले सकते हैं नॉनवेज जैसा स्वाद, देखिए वीडियो

सूरजकुंड मेले में पहली बार नॉनवेज के शौकीनों के लिए वेजले नाम की एक दूकान गजब के व्यंजन परोस रही है. ये व्यंजन हैं तो पूरी तरह से शाकाहारी, लेकिन बनाने का तरीका ऐसा है कि इसका स्वाद नॉन वेज को मात दे जाए. वेजले नाम के इस दूकान का मेन कॉन्सेप्ट ही कुछ ऐसा है.

मांसाहार कलेवर में शुद्ध शाकाहार
मेले में इस दुकान ने अलग स्टाइल में सोया प्रोडक्ट को पेश करके मांसाहारी भोजन खाने की सोच बदल डाली है. जो स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर तो है ही साथ ही लज्जतदार और जायकेदार भी है. वेजले कंपनी ने खाने की दुनिया में क्रांति लाते हुए लोगों के लिए सोया से बने शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों को परोसा.

यहां मिलता है वेज मीट
यहां पर लोगों को सोया सीक कबाब, शामी कबाब, वेज चिकन, वेजेटेरियन शवर्मा, वेज मीट, सोया नूडली, सोया वेजेट, सोया चिक्का रोगन जोश, सोया वेज मटन और चिकन टिक्का बेहद पसंद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव में दिखी बीजेपी-जेजेपी की जुगलबंदी, दुष्यंत ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

आपको बता दें कि कई देशों में नॉनवेज से वेजिटेरियन की तरफ बढ़ रहे लोगों के लिए सोयाबीन से बनी खाद्य पदार्थ का काम कर सकते हैं. सोयाबीन के आइटम का स्वाद बिल्कुल नॉनवेज जैसा है लेकिन है पूरी तरह से वेज. इतना ही नहीं सोयाबीन से बनाए जा रहे सभी डिश के नाम नॉनवेज डिश जैसे ही रखे गए हैं. अगर आप सूरजकुंड मेला देखने पहुंच रहे हैं और नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो आप सोयाबीन से बने खाद्य पदार्थों को भी आजमा सकते हैं.

Intro:स्टोरी: नॉन वेज खाने के शौकीन सूरजकुंड मेले में लगी वेजले स्टॉल से ले सकते हैं नॉनवेज जैसा स्वादlBody:एंकर- यदि आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं लेकिन कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से नॉनवेज छोड़ना चाहते हैं तो उनके लिए नया सब स्टीट्यूट तैयार किया गया है। सूरजकुंड मेले में पहली बार नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों के लिए सोयाबीन से बने वह तमाम आइटम मिल रहे हैं जिन का स्वाद तो नॉनवेज जैसा है लेकिन है वह पूरी तरह से वेज।

कई देशों में नॉनवेज से वेजिटेरियन की तरफ बढ़ रहे लोगों के लिए सोयाबीन से बनी खाद्य पदार्थ सब्सीट्यूट का काम कर सकते हैं। सोयाबीन के आइटम का स्वाद बिल्कुल नॉनवेज जैसा है लेकिन है पूरी तरह से वेज।इतना ही नहीं सोयाबीन से बनाए जा रहे सभी डिश के नाम नॉनवेज डिश जैसे ही रखे गए हैं। यदि आप सूरजकुंड मेला देखने पहुंच रहे हैं और नॉनवेज खाने के शौकीन हैं लेकिन उसे छोड़ना चाहते हैं तो आप सोयाबीन से बने खाद्य पदार्थों को भी आजमा सकते हैं।

बाइट- अमित बजाज, उत्पादकConclusion:hr_fbd_tigaon01_vejley_stolesurajkund_vis_byte_hrc10016
Last Updated : Feb 6, 2020, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.