फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भूआपुर की रहने वाली सौम्या आनंद ने यूपीएससी के एग्जाम (UPSC CSE 2020 Results) में 492 रैंक हासिल कर अपने गांव के साथ पूरे फरीदाबाद का नाम देश में रोशन किया है. सौम्या के निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. तिगांव के विधायक राजेश नागर ने इस उपलब्धि के लिए सौम्या को गुलदस्ता देकर बधाई दी. फरीदाबाद सेक्टर-2 में रहने वाली सौम्या के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सौम्या मूल रूप से फरीदाबाद के गांव भूआपुर की रहने वाली है. वो मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कड़ी मेहनत से सौम्या ने इस मुकाम को हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2020 Results: हरियाणा की प्रीति बेनीवाल ने हासिल की 754वीं रैंक