फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार, 23 दिसंबर को सिविल अस्पताल में न्यूबोर्न हियरिंग स्क्रीनिंग सेंटर का शुभारंभ किया. यहां जन्म से पैदा हुए मूक बधिर बच्चों का थेरेपी से इलाज होगा. ऐसे बच्चों का यहां निशुल्क इलाज होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों को सामान्य जीवन देने के लिए ये काम किया है. ये सेंटर ऐसे बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
इस मौके पर सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता और पीएमओ समेत भारत विकास परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्र के शुभारंभ के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद सिविल अस्पताल में भारत विकास परिषद द्वारा न्यू बोर्न हियरिंग स्क्रीनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है. जो जन्म से पैदा होने वाले मूक बधिर बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में बच्चों के बड़े होने पर पता चलता कि वो सुन और समझ नहीं सकते. ऐसे में इस केंद्र में दी जाने वाली थेरेपी के माध्यम से समय रहते ही ऐसे बच्चों का सफल इलाज हो पाएगा और वो समाज की मुख्यधारा में जुड़ पाएंगे और उनके परिजनों का दुख भी काम होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों को सामान्य जीवन देने के लिए काम किया है और ये सेंटर ऐसे बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
-
सिविल हॉस्पिटल, फरीदाबाद में डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र द्वारा संचालित नवजात शिशुओं के लिए श्रवण जांच केंद्र का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/gavZTKEVI8
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सिविल हॉस्पिटल, फरीदाबाद में डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र द्वारा संचालित नवजात शिशुओं के लिए श्रवण जांच केंद्र का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/gavZTKEVI8
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) December 23, 2023सिविल हॉस्पिटल, फरीदाबाद में डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र द्वारा संचालित नवजात शिशुओं के लिए श्रवण जांच केंद्र का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/gavZTKEVI8
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) December 23, 2023
इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद के सौजन्य से न्यू बोर्न हियरिंग स्क्रीनिंग सेंटर का आज शुभारंभ हुआ है. जहां जन्म से पैदा हुए मूक बघिर बच्चों की निशुल्क जांच होगी और स्पीच थेरेपी के माध्यम से उनका इलाज होगा. जरूरत पड़ने पर श्रवण यंत्र भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सेंटर में दो ऐसे बच्चे इलाज के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ें- पेड़ों को मिल रही है पेंशन, आपके घर-आंगन के पेड़ को भी मिली क्या ?
ये भी पढ़ें : Divine Tree : जानिए क्यों इस पेड़ को बोला जाता है दैवीय चमत्कार!