फरीदाबाद: मामूली कहासुनी को लेकर फरीदाबाद में बदमाशों ने दो दोस्तों को चाकू से गोद दिया. दोनों में से एक युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है. जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरा खतरे से बाहर है. उसका इलाज फरीदाबाद सिविल अस्पताल में जारी है. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ग्रेटर फरीदाबाद इलाके की है. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग दोनों दोस्तों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 77 की केएलजी सोसाइटी में ये वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि यहां बीती रात कुछ लोगों ने दो दोस्तों पर मामूली विवाद के चलते चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. फरीदाबाद अस्पताल में दाखिल रोहित के मुताबिक दोस्त के बुलाने पर वो केएलजी सोसाइटी में उससे मिलने गया था.
वहां पर बुलेट मोटरसाइकिल पर खड़ा एक युवक शराब के नशे में उन्हें गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो वहां पर और काफी युवक आ गए और सभी ने मिलकर उसे तथा उसके दोस्त को चाकू से गोद दिया. जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. रोहित के मुताबिक उसका दोस्त जिंदगी और मौत की सांसें ले रहा है. जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. वहीं फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह की माने तो पुलिस को शिकायत मिल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलाहल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.