फरीदाबाद: फरीदाबाद में दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं. चोरों पर डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही फरीदाबाद क्राइम ब्रांच-56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गजेंद्र और सुखबीर उर्फ राधे उर्फ कन्हैया का नाम शामिल हैं. आरोपी गजेंद्र उत्तर प्रदेश के जेवर और आरोपी सुखबीर पलवल के रसूलपुर फाटक एरिया का रहने वाला है.
जुलाई 2021 में एनआईटी थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी. एक महीने पहले 13 फरवरी 2023 को आरोपी चोरी की. वहीं दोनों आरोपी मोटरसाइकिल लेकर यूपी के बरसाना जा रहे थे, जहां यूपी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी गजेंद्र के पैर में गोली लगी थी. यूपी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.
मामले में आरोपियों के खिलाफ 307 का एक और मुकदमा यूपी में दर्ज किया गया. फरीदाबाद पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई तो क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर फरीदाबाद आ गई, जहां पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी हत्या का प्रयास, चोरी, स्नैचिंग, अवैध हथियार, लूट, छेड़छाड़ व लड़ाई झगड़े के चार मुकदमे पलवल में दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. वर्ष 2021 के चोरी के मुकदमे में क्राइम ब्रांच 56 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स से मारपीट का मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार