फरीदाबाद/कोटद्वार: राजस्व क्षेत्र ढौंटियाल में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज कोटद्वार बेस अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि, हरियाणा के फरीदाबाद से शादी समारोह में सम्मिलित होने पौड़ी जनपद के रथुवाढब गांव जा रही एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला कंट्रोल रूम पौड़ी की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. सभी लोग फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
पढ़ें- कृषि कानूनों पर फूटा किसानों का गुस्सा, बोले- बीजेपी के राज में जीरी गई ब्याज में
घायलों के नाम
- धनवीर पुत्र प्रेम सिंह गुसाईं (33 वर्ष)
- मनोज पुत्र सुभाष (34 वर्ष)
- सुनील पुत्र संतराम ठाकुर (32 वर्ष)
मृतक
- तेजवीर पुत्र सुरेंद्र गुसाईं (32 वर्ष)
- राजेंद्र सिंह रावत पुत्र मनवर सिंह रावत (28 वर्ष)