फरीदाबाद: बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ट्रेन (train accident in faridabad) की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने युवक को बीके सिविल अस्पताल पहुंचाया जहा पर मरीज की गंभीर हालात देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. फिलहाल मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद तुंरत परिजनों को सूचना दे दी गई.
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अभी तक यह नहीं पता चला सका है कि युवक का एक्सीडेंट कौन सी ट्रेन से हुआ है. युवक बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे से लाइन क्रॉस कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह (Faridabad train hit a boy) से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उपचार के लिए तुंरत उसे बीके अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मौलीजागरां के जंगल में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका
वहीं घायल के भाई शाहरुख ने बताया कि उसका भाई अपने दोस्त के साथ घर के किसी काम से जल्दी-जल्दी में रेल लाइन क्रॉस कर रहा था. तभी अचानक से ट्रेन आने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज चल रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP