फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डीसीपी कुशल पाल सिंह और एसीपी मुनीश सहगल ने मंगलवार को बल्लभगढ़ का पैदल निरीक्षण किया. इस मौके पर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों ने बल्लभगढ़ में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थाओं का जायजा लिया. औचक निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डीसीपी ने माना कि सड़क पर प्राइवेट बसों और ऑटो का बोलबाला है, इनकी वजह से आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
बल्लभगढ़ डीसीपी कुशल पाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसीपी बल्लभगढ़ मुनीष सहगल भी उनके साथ थे. इस दौरान डीसीपी बल्लभगढ़ ने देखा कि कई जगहों पर ऑटो और प्राइवेट बसों की वजह से लोगों को बल्लभगढ़ में ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ सड़कों पर दुकानों के आगे रेहड़ी वालों ने कब्जा कर रखा है.
पढ़ें: सीएम मनोहर लाल बल्लभगढ़ में इन तीन इमारतों का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या मिलेगी सौगात
डीसीपी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए ऑटो की व्यवस्था ठीक करना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें लोगों की तरफ से काफी शिकायतें मिल रही थी कि बल्लभगढ़ पर आए दिन प्राइवेट बसों और ऑटो की वजह से जाम लगता है. लोग कई बार तो लंबें ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं. डीसीपी बल्लभगढ़ ने शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त बनाने को लेकर यह निरीक्षण किया है.
इसके बाद ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी. डीसीपी बल्लभगढ़ ने बताया कि शहर में ऑटो सड़कों पर इधर- उधर खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से जाम लगता है. ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पांच जगह चिन्हित की गई हैं. जिन पर तमाम ऑटो को स्थान दिया जाएगा, ताकि ऑटो रोड पर खड़े ना हो. इस दौरान उन्होंने प्राइवेट बसों पर भी लगाम कसने की बात कही.
पढ़ें: हरियाणा के कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, इन मागों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
बल्लभगढ़ में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायतें भी की. कई बार नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण भी हटा दिए. इसके बावजूद सड़कों के किनारे दोबारा अतिक्रमण करने से समस्या जस की तस बनी हुई है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को बल्लभगढ़ में पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर निकले. लोगों से इन समस्याओं के बारे में बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की गई.