फरीदाबाद: हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने बुधवार को शहर के मुख्य चौराहे पर भीख मांग कर अपना रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें इस बार काली दिवाली मनाने को मजबूर होना पड़ा. तो वो आगामी 26 नवंबर को टूल डाउन (कार्य बहिष्कार) हड़ताल करने पर मजबूर होंगे.
दरअसल हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है. जिसके विरोध में कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार को शर्मिंदा करने का प्रयास किया. इन हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारियों को सर्व कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया.
सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बालवीर ने बताया कि टूरिज्म विभाग पिछले 6 महीने से अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहा है. जिसके चलते कर्मचारी इस बार काली दिवाली मनाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा टूरिज्म विभाग के मंत्री खुद तो अपनी तनख्वाह ले रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के घर के चूल्हे ठंडे पड़े हैं.
उनका कहना है कि अगर इसी तरह चलता रहा, तो आगामी 26 नवंबर को टूरिज्म कर्मचारी टूल डाउन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने भीख मांग कर अपना रोज प्रदर्शन किया है. उन्हें भीख में 35 रुपये मिले हैं. जिन्हें सरकार को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे 'राइट टू रीकॉल' के जरिए आप अपने सरपंच को हटा सकते हैं