ETV Bharat / state

हरियाणा में सातवें आसमान पर सब्जियों के दाम, टमाटर 100 रुपये किलो

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 6:36 PM IST

Vegetable Price Hike: मौसमी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. टमाटर के दाम (Tomato Price Hike) तो 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. सब्जियों के भाव में वृद्धि के चलते सब्जी की खरीदारी में लोगों ने कटौती शुरू कर दी है.

tomato-and-seasonal-vegetable-price-hike
सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट

फरीदाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर सब्जियों की ढुलाई पर भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. सबसे ज्यादा टमाटर के दाम बढ़े (Tomato Price Hike) हैं. टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं टिंडा 140 रुपये किलो बिक रहा है. इसके अलावा आलू 30 रुपये किलो पर जा पहुंचा है. वही मटर भी 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोग खरीद रहे हैं. जिससे आम लोगों के बजट पर जबरदस्त असर पड़ रहा है. ज्यादातर लोगों ने सब्जियों की खरीददारी कम कर दी है.

वहीं फरीदाबाद मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि शादी का सीजन शुरू हो गया है और आयोजनों के कारण टमाटर की डिमांड बढ़ गई है. बारिश के कारण उत्तर भारत के अन्य राज्यों में टमाटर के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. इसके साथ ही दूसरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्हें आगे से ही सब्जियां मंहगे दामों में मिल रही है, जिस वजह से उन्हें सब्जियां महंगी बेचनी पड़ रही है. दुकानदारों का कहना है कि जो सब्जी 40 रुपये प्रति किलो बिक रही थी आज वो 60 रुपये प्रति किलो मिल रही है.

सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, टमाटर पहुंचा 100 रुपये किलो

ये पढे़ं- पेट्रोल-डीजल के बाद टमाटर ने लगाया शतक, जानें किस शहर में कितनी कीमत

लोगों का कहना है कि महंगाई के चलते सब्जी को खरीदने में वह कटौती कर रहे हैं, क्योंकि लोगों की इनकम में बढ़ोतरी नहीं की गई, महंगाई ने खर्चे जरूर बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इस मौसम में जो सब्जियां सस्ती होनी चाहिए थी वो सब्जियां भी महंगी हो रही है. लोगों ने कहा कि वो इस महंगाई से काफी दुखी है. जबतक हालात समान्य नहीं होते वो सब्जियों का कम से कम इस्तेमाल कर दाल और दूसरे खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करेंगे.

ये पढ़ें- Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में गिरावट का दौर जारी, 2 दिन में प्रति शेयर 850 रुपये का नुकसान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर सब्जियों की ढुलाई पर भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. सबसे ज्यादा टमाटर के दाम बढ़े (Tomato Price Hike) हैं. टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं टिंडा 140 रुपये किलो बिक रहा है. इसके अलावा आलू 30 रुपये किलो पर जा पहुंचा है. वही मटर भी 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोग खरीद रहे हैं. जिससे आम लोगों के बजट पर जबरदस्त असर पड़ रहा है. ज्यादातर लोगों ने सब्जियों की खरीददारी कम कर दी है.

वहीं फरीदाबाद मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि शादी का सीजन शुरू हो गया है और आयोजनों के कारण टमाटर की डिमांड बढ़ गई है. बारिश के कारण उत्तर भारत के अन्य राज्यों में टमाटर के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. इसके साथ ही दूसरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्हें आगे से ही सब्जियां मंहगे दामों में मिल रही है, जिस वजह से उन्हें सब्जियां महंगी बेचनी पड़ रही है. दुकानदारों का कहना है कि जो सब्जी 40 रुपये प्रति किलो बिक रही थी आज वो 60 रुपये प्रति किलो मिल रही है.

सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, टमाटर पहुंचा 100 रुपये किलो

ये पढे़ं- पेट्रोल-डीजल के बाद टमाटर ने लगाया शतक, जानें किस शहर में कितनी कीमत

लोगों का कहना है कि महंगाई के चलते सब्जी को खरीदने में वह कटौती कर रहे हैं, क्योंकि लोगों की इनकम में बढ़ोतरी नहीं की गई, महंगाई ने खर्चे जरूर बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इस मौसम में जो सब्जियां सस्ती होनी चाहिए थी वो सब्जियां भी महंगी हो रही है. लोगों ने कहा कि वो इस महंगाई से काफी दुखी है. जबतक हालात समान्य नहीं होते वो सब्जियों का कम से कम इस्तेमाल कर दाल और दूसरे खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करेंगे.

ये पढ़ें- Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में गिरावट का दौर जारी, 2 दिन में प्रति शेयर 850 रुपये का नुकसान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.