फरीदाबाद: नए साल को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता कर दी है. जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए शहर के व्यस्ततम चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. शरारती तत्व हुड़दंग ना मचा सके इसके लिए वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने बताया कि नए साल के स्वागत में किसी भी तरह का कोई खलल ना पड़े, या फिर कोई अप्रिय घटना ना घटे, उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
फरीदाबाद में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए जिले में 2 हजार पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. सभी डीसीपी, एसीपी, एसएचओ और चौकी प्रभारी समेत पीसीआर, ईआरवी की ड्यूटी लगा दी गई है. हर तरफ चेकिंग की जाएगी, ताकि कोई भी शरारती तत्व को हुड़दंग बाजी ना कर सके. विशेष तौर पर होटलों, रेस्टोरेंट, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, पार्टी हॉल, शराब के ठेकों, मुख्य चौराहों को चिन्हित करके सभी बॉर्डर सहित 50 से अधिक पुलिस नाके भी लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि हर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जाएगी और ये पहरा 31 दिसंबर शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके अलावा सभी क्षेत्रों में पुलिस की टीम में लगातार गश्त पर रहेंगे. वहीं सिविल ड्रेस में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाके में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और कोई भी हुड़दंग बाजी करता हुआ नजर आता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने साफ तौर पर कहा है कि साल 2024 के आगमन की तैयारी शहर में चल रही है, लेकिन सभी लोग हर्षोल्लास और शांति से नया साल मनाएं. अगर शांति में कोई भी बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. ऐसा ना हो कि नए साल का जश्न आपको पुलिस कस्टडी में मनाना पड़े. यही वजह है की खास तौर पर जो भी बॉर्डर इलाके हैं. वहां पर सख्त पहरा कर दिया गया है.
फरीदाबाद की बात करें, तो दिल्ली से सटे हुए होने की वजह से कई बार देखा जाता है कि हुड़दंगबाज दिल्ली से फरीदाबाद में या फिर फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश करते हुए निकलते हैं और इसी वजह से सबसे बड़ी जिम्मेदारी फरीदाबाद पुलिस की बढ़ जाती है. इसी के तहत फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से ये भी अपील की है कि अगर कोई भी संदिग्ध स्थिति या फिर संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो डायल 112 पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दें.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी गानों के बिना अधूरा रहेगा नए साल का जश्न! देखें 2023 के सुपहिट गाने