फरीदाबाद: पृथला विधानसभा के गांव नरियाला में होली मिलन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: नरियाला गांव में होने वाले दुष्यंत चौटाला के प्रोग्राम के विरोध में किसान नेताओं ने की पंचायत
किसानों के विरोध के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ घेराबंदी कर दी गई है. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गुजरना होगा और फिर उसके बाद ही लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला को फरीदाबाद में कोई कार्यक्रम नहीं करने देंगे: किसान
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे और किसान किसी भी तरह का हंगामा ना करें इसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा की गई है. बता दें कि कृषि कानूनों के लेकर प्रदेशभर में गठबंधन सरकार के मंत्रियों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल रखा है और वो जहां भी जा रहे हैं उनका कड़ा विरोध किया जा रहा है जिसके देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा की गई है.